तहव्वुर राणा ने 26/11 हमले में खुद की भूमिका से किया इनकार, NIA की पूछताछ में बताया यह नाम

एनआईए की हिरासत में तहव्वुर राणा ने 26/11 मुंबई हमलों में अपनी भूमिका से इनकार किया है. उसने हेडली को मास्टरमाइंड बताया है. राणा अपने परिवार से बात करना चाहता है और खानपान को लेकर परेशान है. वो पूछताछ में पूरा सहयोग भी नहीं कर रहा है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
mumbai attack

mumbai attack Photograph: (social media)

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा ने बड़ा खुलासा किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राणा ने 26/11 हमले में खुद की भूमिका से इनकार किया है. उसने हेडली को हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है. उसका कहना है कि हेडली ही इस हमले का असली मास्टरमाइंड है. उसका कहना है कि इस हमले में उसकी कोई भूमिका नहीं है. 

Advertisment

पूछताछ में सामने आया कि तहव्वुर राणा को अपने परिवार की काफी चिंता है. वह अपने परिवार से बातचीत करना चाहता है. उसने भाई से बातचीत को लेकर जांच एजेंसी से प्रक्रिया के बारे में पूछा है. बताया जा रहा है कि NIA की हिरासत में राणा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. 

पेन, पेपर और कुरान मांगा 

तहव्वुर राणा ने एनआईए के अधिकारियों से पूछताछ के दौरान पेन, पेपर और कुरान दिए जाने की मांग की थी. उसकी इन मांगों को पूरा किया गया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में तहव्वुर राणा जांच एजेंसी से बिल्कुल सहयोग नहीं कर रहा है. 

सेंट्रलाइज्ड एसी बिल्डिंग में रखा गया 

तहव्वुर राणा का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है. जांच एजेंसी लगातार तहव्वुर राणा को 26/11 हमले में मिले सबूतों को दिखाकर उससे पूछताछ कर रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तहव्वुर राणा को यहां पर मौसम पसंद नहीं आ रहा है, जबकि उसे सेंट्रलाइज्ड एसी बिल्डिंग में रखा गया है. 

राणा अपने भाई से बात करना चाहता है 

राणा अपने भाई से बात करना चाहता है. कनाडा में उसका छोटा भाई रहता है. राणा इस दौरान अधिकारियों से भारत की न्यायिक प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा है. मुंबई हमला 6 नवंबर 2008 को किया गया था. इस हमले में 10 आतंकियों ने मुंबई के ताज होटल, ओबेरॉय ट्राइडेंट, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और नरीमन हाउस समेत कई जगहों पर हमला किया. इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. तहव्वुर राणा पर लश्कर-ए-तैयबा के साथ मिलकर हमले की योजना बनाने के आरोप लगे हैं. 

tahawwur rana news tahawwur rana latest news Tahawwur Rana NIA
      
Advertisment