/newsnation/media/media_files/2025/12/04/swaraj-kaushal-passes-away-2025-12-04-15-35-14.jpg)
Swaraj Kaushal Passes Away: मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के पिता स्वराज कौशल अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने गुरुवार यानी 4 दिसंबर को 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. बीजेपी की ओर से आधिकारिक एक्स हैंडल पर यह दुखद खबर साझा की गई. बता दें कि स्वराज कौशल एक अधिवक्ता भी थे. साथ ही वह पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के पति भी थे.
संभाल चुके मिजोरम के राज्यपाल की जिम्मेदारी
12 जुलाई 1952 को हिमचाल प्रदेश के सोलन में स्वराज कौशल का जन्म हुआ था. स्वराज कौशल एक बेहतरीन अधिवक्ता होने के साथ-साथ मिजोरम के राज्यपाल की जिम्मेदारी भी संभाल चुके थे. स्वराज कौशल ने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट के तौर पर काम किया. उनके निधन से राजनीतिक जगत खास तौर पर बीजेपी में शोक की लहर है.
सांसद एवं प्रदेश मंत्री सुश्री बांसुरी स्वराज जी के पिताजी श्री स्वराज कौशल जी का आज 4 दिसम्बर, 2025 को निधन हो गया है।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) December 4, 2025
उनका अंतिम संस्कार आज 4 दिसम्बर, 2025 को सायं 4.30 बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जायेगा।
बीजेपी ने बताया कब होगा अंतिम संस्कार
बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में बीजेपी ने बताया कि शाम 4.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर ही किया जाएगा.
6 साल तक रहे राज्यसभा सांसद
हिमाचल प्रदेश में जन्मे स्वराज कौशल की उच्च शिक्षा दिल्ली में ही हुई. दिल्ली यूनिवर्सिटी और पंजाब यूनिवर्सिटी से उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वकालत शुरू कर दी. हालांकि उन्हें असली पहचान सुप्रीम कोर्ट के वकील बनने के बाद मिली. वहीं अपनी जीवनकाल में स्वराज ने राजनीतिक पिच पर भी हाथ आजमाया और 6 साल राज्यसभा सांसद रहे.
1975 में स्वराज कौशल की शादी सुषमा से हुई. हालांकि 2019 में सुषमा स्वराज का गंभीर बीमारी के बाद निधन हो गया और स्वराज अकेले पड़ गए. बेटी बांसुरी ने उन्हें संभाला और बेटा होने का फर्ज भी निभाया. मौजूदा समय में बांसुरी दिल्ली से बीजेपी सांसद हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us