गुजरात एटीएस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. इस का खुलासा अल कायदा इन इंडियन सबकॉंटिनेंट (AQIS) से जुड़े मॉड्यूल ने किया. इस कार्रवाई में कुल चार संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा गया है. गुजरात एटीएस अधिकारियों के मुताबिक, पकड़े गए चार आतंकियों में दो को गुजरात से, एक दिल्ली से और एक को नोएडा (उत्तर प्रदेश) से पकड़ा गया है. यह सभी आतंकवादी अल कायदा के AQIS से संबंधित हैं. गिरफ्तार आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फर्दीन और मोहम्मद फैक के रूप में हुई है. ये आतंकी बड़े हमले की फिराक में थे.
गुजरात एटीएस की ओर से पकड़े गए चारों आतंकियों को लेकर चौंकाने वाली सूचना मिली है. एटीएस के मुताबिक, सभी आरोपियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बताई गई है. ये आतंकी भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी हमले की साजिश में जुटे थे. फिलहाल मामले की गहराई से जांच आरंभ हो चुकी है. इसके मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी. ऑपरेशन से जुड़ी पूरी जानकारी जल्द सामने आ जाएगी.
ATS की बड़ी सफलता
गुजरात एटीएस के अनुसार, इन आतंकियों को संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने का आदेश दिया गया था. ये चारों आतंकी सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए एक दूसरे से संपर्क में थे. जांच में सामने आया है कि इनका संपर्क सीमा पार बैठे आतंकियों से था. इन्हें यहीं से फंडिंग, ट्रेनिंग मिल रही थी. विदेशी संपर्कों की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश में ATS इस गिरफ्तारी को सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी सफलता की तरह देख रही है. समय रहते ही आतंकियों की साजिश को नाकाम किया गया. गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसियां अब इनके नेटवर्क, फंडिंग, ट्रेनिंग और विदेशी संपर्कों कड़ी को जोड़ने में जुटी हैं. इस मामले में अभी खुलासे होने बाकी है. इसमें कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं.