/newsnation/media/media_files/2025/01/26/L9iBkd92GMlZIew2uPuO.jpg)
solar eclipse in many country Photograph: (solar eclipse in many country)
Surya Grahan 2025: 21 सितंबर यानी आज रात वर्ष का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लग गया है. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होने वाला है. भारतीय समयानुसार, यह सूर्य ग्रहण रात को 11 बजे शुरू हो चुका है. इसका समापन तीन बजकर 23 मिनट पर होगा. इस सूर्य ग्रहण का मध्य समय रात्रि 01 बजकर 11 मिनट पर बताया जा रहा है. यह ग्रहण कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में लग रहा है. सूर्य ग्रहण भारत में दर्शनीय नहीं होगा. ऐसे में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है.
सूर्य ग्रहण को भूलकर भी नग्न आंखों से देखना हानिकारक होगा. ग्रहण के कारण आंखों की रेटिन पर असर होगा. ऐसे में जिन क्षेत्रों में ग्रहण दिखाई देखा, वहां लोगों को फिल्टर ग्लास, दूरबीन या खास तरह के चश्मे से इसे देखना चाहिए. सूर्य ग्रहण को को नग्न आंखों से देखने से कन्स्ट्रेशन में समस्या के साथ आंख में खुजली या जलन की समस्या हो सकती है.
कितनी तरह का होता है सूर्य ग्रहण?
जब चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए सूर्य और पृथ्वी के बीच में आता है तो कुछ क्षणों के लिए सूर्य की रोशनी पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती है. इस खगोलीय घटना को ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है. सूर्य ग्रहण तीन प्रकार के होते हैं. पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण होता है. इसमें सूर्य पूरी तरह से ढक जाता है. दूसरा आंशिक सूर्य ग्रहण होता है. इसमें कुछ भाग ही ढकता है. एक अन्य तरह से सूर्य ग्रहण होता है. इसका नाम वलयाकार सूर्य ग्रहण होता है. जब सूर्य के बीच का हिस्सा ढक जाता है. किनारों पर अंगूठी जैसा आकार दिखाई देता है.
कब और कहां देखें सूर्य ग्रहण
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. ऐसे में इस ग्रहण का प्रभाव भी यहां नहीं होगा. लेकिन आप चाहें तो लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से सूर्य ग्रहण का नजारा देख सकेंगे. Timeanddate के यूट्यूब चैनल पर आप इसका लाइव स्ट्रीम को देखा जा सकता है.