/newsnation/media/media_files/2025/08/22/supreme-court-judgement-on-street-dogs-today-live-updates-in-hindi-2025-08-22-13-01-22.png)
राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में आवारा कुत्तों की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. तीन जजों की स्पेशल बेंच ने मामले में फैसला सुनाया. सुबह 10.30 बजे से अदालती कार्यवाही शुरू हो गई और अदालत ने आदेश सुनाया. अदालत ने कहा कि सभाी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम से छोड़ा जाए. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कुछ शर्तें रखी हैं. बता दें, 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रख लिया था.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती
बता दें, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने फैसला सुनाया था कि आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजा जाए. इस आदेश के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच को सौंपा गया. सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच ने अपने इसी आदेश को बरकरार रखा है लेकिन उनमें कुछ शर्तें लगाईं हैं.
- Aug 22, 2025 11:11 IST
शेल्टर होम्स चलाने वाली महिला ने कही ये बात
#WATCH | Delhi: Sonali Gaba, who runs a shelter home for dogs, says, " We had faith that the SC would rule in our favour. You can't say that any and every dog is aggressive; there should be proof. We are happy with the SC order. We are happy that the court has ruled on creating… pic.twitter.com/D4KEfLgduV
— ANI (@ANI) August 22, 2025 - Aug 22, 2025 11:10 IST
क्या बोलीं याचिकाकर्ता की वकील
#WATCH | Over SC order on stray dogs in Delhi-NCR, Supreme Court lawyer and petitioner Nanita Sharma says, "This is a balanced order. The court has involved all states in this case. All matters regarding dog issues pending in all courts in all states will be brought under one.… pic.twitter.com/4fm0VtsLdX
— ANI (@ANI) August 22, 2025 - Aug 22, 2025 11:09 IST
हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाएगा.
- Aug 22, 2025 10:55 IST
अन्य स्थानों पर खाना दिया तो कार्रवाई होगी
सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अगर कुत्तों को निर्धारित स्थान के अलावा कई और खाना दिया जाएगा तो खाना देने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.
- Aug 22, 2025 10:48 IST
पूरे देश में लागू होगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि ये आदेश पूरे देश में लागू होगा.
- Aug 22, 2025 10:47 IST
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले आदेश में किया बदलाव
सुप्रीम कोर्ट ने अपने नए आदेश में पिछले आदेश को बरकरार रखा है लेकिन उन्होंने कुछ बदलाव किए हैं.
- Aug 22, 2025 10:46 IST
सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी राज्यों को इसके लिए नोटिस जारी किया है.
- Aug 22, 2025 10:45 IST
खाना देने पर भी सुप्रीम कोर्ट ने तय किया नियम
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निर्धारित जगहों पर ही कुत्तों को खाना देना होगा. सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को खाना देने पर पाबंदी लगा दी गई है.
- Aug 22, 2025 10:44 IST
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आक्रामक और बीमार कुत्तों को पकड़ा जाएगा. वहीं, जिन कुत्तों को शेल्टर होम भेज दिया गया है. उन्हें नसबंदी के बाद छोड़ा जाए. लेकिन सिर्फ उन्हीं कुत्तों को जो आक्रामक और बीमार नहीं है.
- Aug 22, 2025 10:41 IST
सुप्रीम कोर्ट ने रखी शर्त
सुप्रीम कोर्ट ने फैसले के साथ एक शर्त रखी है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हिंसक और बीमार कुत्तों को शेल्टर होम नहीं छोड़ा जाएगा.
- Aug 22, 2025 10:40 IST
आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजा जाएगा
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजा जाए.