Supreme Court: 'शेल्टर होम से कुत्तों को छोड़ा जाए', फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रखी ये शर्तें

सुप्रीम कोर्ट आवारा कुत्तों के मामले में अहम फैसला सुना दिया है. तीन जजों की स्पेशल बेंच ने कहा कि आवारा कुत्तों को शेल्टर होम से छोड़ा जाए. हालांकि, इस फैसले के साथ सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्त रखी हैं, पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

सुप्रीम कोर्ट आवारा कुत्तों के मामले में अहम फैसला सुना दिया है. तीन जजों की स्पेशल बेंच ने कहा कि आवारा कुत्तों को शेल्टर होम से छोड़ा जाए. हालांकि, इस फैसले के साथ सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्त रखी हैं, पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Supreme Court judgement on Street Dogs today Live updates in hindi

राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में आवारा कुत्तों की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. तीन जजों की स्पेशल बेंच ने मामले में फैसला सुनाया. सुबह 10.30 बजे से अदालती कार्यवाही शुरू हो गई और अदालत ने आदेश सुनाया. अदालत ने कहा कि सभाी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम से छोड़ा जाए. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कुछ शर्तें रखी हैं. बता दें, 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रख लिया था.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती

Advertisment

बता दें, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने फैसला सुनाया था कि आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजा जाए. इस आदेश के खिलाफ कई याचिकाएं दायर की गई, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच को सौंपा गया. सुप्रीम कोर्ट की स्पेशल बेंच ने अपने इसी आदेश को बरकरार रखा है लेकिन उनमें कुछ शर्तें लगाईं हैं. 

  • Aug 22, 2025 11:11 IST

    शेल्टर होम्स चलाने वाली महिला ने कही ये बात



  • Aug 22, 2025 11:10 IST

    क्या बोलीं याचिकाकर्ता की वकील



  • Aug 22, 2025 11:09 IST

    हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाएगा.

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाएगा. 



  • Aug 22, 2025 10:55 IST

    अन्य स्थानों पर खाना दिया तो कार्रवाई होगी

    सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि अगर कुत्तों को निर्धारित स्थान के अलावा कई और खाना दिया जाएगा तो खाना देने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. 



  • Aug 22, 2025 10:48 IST

    पूरे देश में लागू होगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि ये आदेश पूरे देश में लागू होगा. 



  • Aug 22, 2025 10:47 IST

    सुप्रीम कोर्ट ने पिछले आदेश में किया बदलाव

    सुप्रीम कोर्ट ने अपने नए आदेश में पिछले आदेश को बरकरार रखा है लेकिन उन्होंने कुछ बदलाव किए हैं. 



  • Aug 22, 2025 10:46 IST

    सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

    सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी राज्यों को इसके लिए नोटिस जारी किया है.  



  • Aug 22, 2025 10:45 IST

    खाना देने पर भी सुप्रीम कोर्ट ने तय किया नियम

    सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निर्धारित जगहों पर ही कुत्तों को खाना देना होगा. सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को खाना देने पर पाबंदी लगा दी गई है. 



  • Aug 22, 2025 10:44 IST

    सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आक्रामक और बीमार कुत्तों को पकड़ा जाएगा. वहीं, जिन कुत्तों को शेल्टर होम भेज दिया गया है. उन्हें नसबंदी के बाद छोड़ा जाए. लेकिन सिर्फ उन्हीं कुत्तों को जो आक्रामक और बीमार नहीं है. 



  • Aug 22, 2025 10:41 IST

    सुप्रीम कोर्ट ने रखी शर्त

    सुप्रीम कोर्ट ने फैसले के साथ एक शर्त रखी है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हिंसक और बीमार कुत्तों को शेल्टर होम नहीं छोड़ा जाएगा. 



  • Aug 22, 2025 10:40 IST

    आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजा जाएगा

    सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजा जाए. 



Supreme Court Stray Dogs
Advertisment