Supreme Court में वकील ने की CJI Gavai की तरफ जूता फेंकने की कोशिश, PM Modi बोले- हर भारतीय क्षुब्ध

देश के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई के सामने एक वकील ने हंगामा करने की कोशिश की. वकील किसी मसले पर नाराज था.

author-image
Mohit Saxena
New Update

देश के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई के सामने एक वकील ने हंगामा करने की कोशिश की. वकील किसी मसले पर नाराज था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सीजेआई बीआर गवाई से फोन पर बातचीत की है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. सीजीआई पर हमले से हर भारतीय क्षुब्ध है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बात का जिक्र किया. समाज में ऐसे निंदनीय कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है. पीएम मोदी ने इस बात का जिक्र किया. यह पूरी तरह निंदनीय है. मैं न्यायमूर्ति गवई के धैर्य की सराहना करता हूं. यह न्याय के मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने सीजेआई पर हमला किया था. जिसके बाद फोन पर बातचीत हुई. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ और उसके बाद पोस्ट किया गया. 

Advertisment

देश के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई के सामने एक वकील ने हंगामा करने की कोशिश की. वकील किसी मसले पर नाराज था. घटना के वक्त चीफ जस्टिस न्यायिक कारवाही में व्यस्त थे. हंगामे के दौरान सीजीआई गवाई शांत बैठे रहे. उन्होंने वकीलों से कहा कि अपनी दलील जारी रखें. हंगामे के बाद चीफ जस्टिस ने कहा कि उन्हें ऐसी घटनाओं से किसी तरह का फर्क नहीं पड़ता है. पुलिस ने आरोपी वकील को हिरासत में ले लिया है लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया.

सुप्रीम कोर्ट की इस घटना पर तुरंत कारवाई हुई. परिसर की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. वकीलों ने इस घटना की निंदा की है और आरोपी वकील के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कारवाई करने की मांग की है. जानकारी मिल रही है कि सुप्रीम कोर्ट बार में आरोपी वकील का रजिस्ट्रेशन 2011 में हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा की है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है. पीएम मोदी ने लिखा है समाज में ऐसी हरकतों की कोई जगह नहीं है. इस घटना से साफ है कि सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा को लेकर पुलिस को बेहद सावधान रहने की जरूरत है. 

PM modi CJI Supreme Court
Advertisment