Delhi Student Protest: दिल्ली के कारोल बाग मेट्रो स्टेशन पर छात्रों का प्रदर्शन, तीन UPSC एस्पिरेंट्स की मौत से गुस्सा में स्टूडेंट्स

Delhi Student Protest: दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर में हुए हादसे से छात्र गुस्से में हैं और करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रैफिक रोककर न्याय की मांग कर रहे हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Protest

Protest

Delhi Student Protest: दिल्ली के राजेंद्र नगर की कोचिंग सेंटर में हुआ दर्दनाक हादसा सुर्खियों में हैं. छात्रों में इससे गुस्सा भरा हुआ है. करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हो गए हैं. वे विरोध कर रहे हैं. छात्र सड़क पर बैठकर कड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने वन-वे ट्रैफिक को रोक दिया है. प्रदर्शन कर रहे छात्र न्याय की गुहार लगा रहे हैं. भारी पुलिस बल भी तैनात हैं. पूरा रोड ब्लॉक हो गया है. काफी दूर तक जाम लगा हुआ है. छात्र हादसे की मांग कर रहे हैं. छात्रों ने एमसीडी के खिलाफ भी नाराजगी जाहिर की है. छात्र पूछ रहे हैं कि हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा.  

Advertisment

बता दें, पुराना राजेंद्र नगर सिविल सेवा की परीक्षाओं के कोचिंग सेंटरों का केंद्र है. यहां साल भर देश भर से लाखों छात्र आईएएस और आईपीएस बनने का सपना लेकर आते हैं. हादसा छात्रों के परिजनों को डराने वाला है. मामले की जांच जारी है. पुलिस-प्रशासन हादसे को लेकर काफी मुस्तैद है.

मौके पर मौजूद छात्र ने बताया सच

एक रात पहले, एक छात्र ने बताया था कि शाम को सात बजे के आसपास लाइब्रेरी बंद होने का समय होता है. उस समय लाइब्रेरी में हम 35 से ज्यादा बच्चे मौजूद थे. हम लोग बेसमेंट से बाहर निकल ही रहे थे, तभी तेजी के साथ पानी अंदर आया और दो-तीन मिनट के भीतर पूरा बेसमेंट पानी से भर गया. ऐसे में दो-तीन छात्र पानी में ही फंस गए. छात्र ने बताया कि बारिश का पानी इतना गंदा था कि नीचे का कुछ भी नजर नहीं आ रहा था.

Student death UPSC Student
      
Advertisment