Steel King लक्ष्मी मित्तल के पिता का 99 वर्ष की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया शोक

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहनलाल मित्तल का 99 साल की उम्र में लंदन में निधन. पीएम मोदी ने शोक जताया और कहा कि मोहनलाल मित्तल ने उद्योग जगत में अपनी अलग पहचान बनाई.

स्टील किंग लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहनलाल मित्तल का 99 साल की उम्र में लंदन में निधन. पीएम मोदी ने शोक जताया और कहा कि मोहनलाल मित्तल ने उद्योग जगत में अपनी अलग पहचान बनाई.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Mohanlal mittal

Mohanlal mittal

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के मालिक और एग्जीक्यूटिव चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल के पिता मोहनलाल मित्तल का 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने लंदन में अपने परिवार के बीच शांतिपूर्वक अंतिम सांस ली. वे कुछ ही महीनों में 100 वर्ष के होने वाले थे. उनके निधन से उद्योग जगत के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में शोक की लहर है.

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहनलाल मित्तल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मोहनलाल मित्तल ने उद्योग जगत में अपनी अलग पहचान बनाई और भारतीय संस्कृति व मूल्यों के प्रति हमेशा समर्पित रहे. प्रधानमंत्री ने समाज के लिए किए गए उनके परोपकारी कार्यों की भी सराहना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं.

वे एक असाधारण व्यक्तित्व के धनी- लक्ष्मी मित्तल

लक्ष्मी मित्तल ने पिता को याद करते हुए कहा कि वे एक असाधारण व्यक्तित्व के धनी थे. कड़ी मेहनत, अनुशासन और गहरी धार्मिक आस्था उनके जीवन के मूल आधार थे. राजस्थान के छोटे से गांव से निकलकर उन्होंने जीवन में संघर्षों के बावजूद सादगी और मूल्यों को कभी नहीं छोड़ा. उन्हें हमेशा यह विश्वास रहा कि मेहनत ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है.

परिवार के प्रति बेहद खास लगाव

परिवार के प्रति उनका लगाव बेहद खास था. व्यवसायिक व्यस्तताओं के बावजूद वे रिश्तों को समय देते थे और जीवन के हर महत्वपूर्ण पल को अपनों के साथ साझा करना चाहते थे. वे नियमित रूप से परिवारजनों से संपर्क में रहते और खुशियों के मौकों पर मौजूद रहने की पूरी कोशिश करते थे. मोहनलाल मित्तल अपने पीछे पत्नी, पांच बच्चे, 11 पोते-पोतियां और 22 परपोते छोड़ गए हैं. लक्ष्मी मित्तल ने कहा कि पूरा परिवार उन्हें बहुत प्यार करता था और उनके प्रेरणादायक जीवन व विरासत को हमेशा सम्मान के साथ याद रखेगा.

यह भी पढ़ें: स्टार्टअप इंडिया जैसी सरकारी योजनाओं ने छोटे शहरों और कस्बों के कारोबारियों को सशक्त बनाया: स्टार्टअप फाउंडर्स

PM modi laxmi mittal
Advertisment