'55-56 साल उम्र तक शादी नहीं, गुजरात जीतने चले हैं', सांसद साक्षी महाराज का राहुल गांधी पर जुबानी हमला

Statement of Unnao MP Sakshi Maharaj on Rahul Gandhi: गुजरात विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी की जीत के दावे पर उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने किया जुबानी हमला. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अविवाहित होने पर सांसद साक्षी महाराज ने ली चुटकी.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
 Format: .png Dimensions: 1280x720 Filename Sakshi maharaj_rahul gandhi

'55-56 साल उम्र तक शादी नहीं, गुजरात जीतने चले हैं', सांसद साक्षी महाराज का राहुल गांधी पर जुबानी हमला Photograph: (social Media )

Statement of Unnao MP Sakshi Maharaj on Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने जब यह बयान द‍िया क‍ि वह इस बार के गुजरात व‍िधानसभा के चुनाव जीत रहे हैं तो इस बयान पर सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने चुटकी लेते हुए घेर ल‍िया. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अव‍िवाह‍ित होने पर साक्षी महाराज ने जुबानी हमला कर द‍िया. 

Advertisment

उन्‍नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा," जिस व्यक्ति की 55-56 साल उम्र हो गई, अभी तक विवाह नहीं हो पाया. वो ऐसे ही ख्‍याल देख सकता है. राहुल गांधी इसी तरह लंबे समय तक बने रहें और भाषण देते रहें, हमें उर्जा म‍िलती रहे."

'तुष्‍ट‍िकरण की राजनीत‍ि करता रहा व‍िपक्ष'

व‍िपक्ष पर न‍िशाना साधते हुए साक्षी महाराज बोले," विपक्ष में बैठे लोगों ने तुष्टिकरण की राजनीति प्रारंभ की थी. तुष्टिकरण की राजनीति कर 70 साल तक सत्ता में काबिज रहे. हिंदू समाज का मानमर्दन करते रहें और अपमानित करते रहें.ईश्वर का शुक्रिया है देश को मोदी प्रधानमंत्री के रूप में मिले और योगी आदित्यनाथ सीएम के रूप में मिले. 

'विश्व का नेतृत्व करने की राह पर चल रहा देश' 

उन्नाव बीजेपी कार्यालय में सांसद साक्षी महाराज ने बयान देते हुए कहा क‍ि देश के संविधान में संशोधन कर आज देश विश्व का नेतृत्व करने की राह पर चल रहा है. महाकुंभ में 67 करोड़ लोगों ने स्नान किया जो एकता का संदेश देकर चला गया.

ये भी पढ़ें:‘तिरुपति मंदिर में सिर्फ हिंदू कर्मचारी ही काम करेंगे’, पोते के जन्मदिन पर CM चंद्रबाबू नायडू ने किया ऐलान

पहले भी द‍िए हैं चर्च‍ित बयान 

बता दें क‍ि साक्षी महाराज अपने तीखे बयानों से पहले ही चर्चा में रहे हैं. महाकुंभ की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे के बाद सपा चीफ अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा था क‍ि जब मोहम्मद साहब पैदा भी नहीं हुए थे तब से कुंभ हो रहा है. इन सबके बीच में वक्फ बोर्ड कहां से आ गया. सनातन बोर्ड बनना चाहिए और वक्फ बोर्ड समाप्त होना चाहिए. 

up politics News Sakshi Maharaj rahul gandhi politics news latest Politics News MP Sakshi Maharaj BJP MP Sakshi Maharaj politics news in hindi Hindi Politics News
      
Advertisment