आंध्र प्रदेश: श्रीकाकुलम के काशिबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में मची भगदड़; 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के काशिबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मच गई है. इसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. घायलों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है.

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के काशिबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ मच गई है. इसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. घायलों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
temple

temple Photograph: (social media)

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के काशिबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार को भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है.  मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. भगदड़ क्यों मची इसके बारे अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस की देखरेख में राहत और बचाव का काम हो रहा है. घायलों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है. 

Advertisment

इसे लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू  नायडू ने ट्वीट किया, "श्रीकाकुलम ज़िले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ की घटना से गहरा सदमा पहुंचा है. इस दुखद घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है... मैंने अधिकारियों को घायलों को शीघ्र और उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं..."

मंदिर में भारी भीड़ जमा हुई थी

आंध्र प्रदेश सीएमओ ने बताया, "श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. यह घटना उस समय हुई जब एकादशी के अवसर पर मंदिर में भारी भीड़ जमा हुई थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भीड़ बढ़ गई, जिससे अचानक भगदड़ मच गई. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. पुलिस मौके पर पहुंची. राज्य के कृषि मंत्री के.अत्चन्नायडू तुरंत दुर्घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी जुटाने के लिए मंदिर के अधिकारियों से बात की. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है."

प्रवेश द्वार पर भारी भीड़ 

यह हादसा कार्तिक मास की एकादशी के अवसर पर सामने आया. इस दौरान दर्शन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं भारी भीड़ मौजूद थी. शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया कि मंदिर परिसर के प्रवेश द्वार पर अचानक से भारी भीड़ एकत्र हो गई. इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान लोग गिर पड़े. इसके बाद भीड़ अनियंत्रित हो गई. भीड़ में कई लोग कुचल गए. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली का नाम बदलने की मांग, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का नाम भी चेंज करने के लिए सांसद ने अमित शाह को लिखा पत्र

Stampede Kashibugga Venkateswara Temple Andhra Pradesh
Advertisment