/newsnation/media/media_files/2025/09/05/waqf-2025-09-05-19-19-55.jpg)
गुस्साई भीड़ ने अशोक स्तंभ को तोड़ दिया (social media)
श्रीनगर की दरगाह हजरतबल में भीड़ ने रिनोवेशन में प्रतिमा लगाए जाने के विरोध करते हुए उसे तोड़ दिया. दो दिनों पहले ही वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ दरख्शां अंद्राबी के इसका उद्घाटन किया था. ईद-ए-मिलाद के मौके पर शुक्रवार (5 सितंबर) को श्रीनगर की दरगाह हजरतबल पर बवाल खड़ा हो गया. तीन दिन पहले दरगाह के रिनोवेशन को लेकर लगाए गए मार्बल पर लोगों ने बवाल खड़ा किया.
मस्जिद के अंदर प्रतिमा लगाने के आरोप के बाद गुस्साई भीड़ ने अशोक स्तंभ को तोड़ दिया. भीड़ का कहना है कि मस्जिद के अंदर किसी तरह की प्रतिमा को नहीं लगाया जा सकता है.
वीडियो वायरल
इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग वक्फ बोर्ड के लगाए गए शिलापट्ट पर उकेरी गई अशोक स्तंभ की आकृति को पत्थर तोड़ते हुए देखा गया. आपको बता दें कि तीन सितंबर को ही वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ दरख्शां अंद्राबी ने इसका उद्घाटन था. शिलापट्ट पर दरख्शां अंद्राबी नाम मौजूद है.
जानें दरख्शां अंद्राबी ने क्या कहा?
इस कार्यक्रम की तस्वीर एक्स पर पोस्ट करते हुए आंद्राबी ने कहा कि एक सपना साकार हो गया. जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की ओर से हजरतबल दरगाह के विशाल निर्माण एवं सौंदर्यीकरण परियोजना के उद्घाटन समारोह की झलकियां दिखीं. यह एक ऐतिहासिक परियोजना है. ये लोगों को समर्पित है. इस दरगाह को पूरे देश और क्षेत्र की सबसे खूबसूरत दरगाह होती.
वहीं केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू ने हजरतबल दरगाह का वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा कि डॉ. दरख्शां अंद्राबी और जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड को हजरतबल दरगाह के ऐतिहासिक नवीनीकरण की अगुवाई करने के लिए बधाई.
ये भी पढ़ें: यूपी में शिक्षकों का इलाज होगा कैशलेस, सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान