श्रीगंगानगर: BSF ने पाकिस्तान रेंजर को किया गिरफ्तार, भारतीय सीमा में घुसने का कर रहा था प्रयास

राजस्थान के श्रीगंगानगर में सुरक्षा बलों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है. जानकारी अनुसार, पाक रेंजर बॉर्डर क्रॉस करके भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
bsf update

bsf (social media)

राजस्थान के श्रीगंगानगर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों ने BSF ने एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है. ऐसा बताया जा रहा है कि पाक रेंजर बॉर्डर क्रॉस करने का प्रयास कर रहा था. उसी वक्त सीमा पर तैनात जवानों की नजर उस पर पड़ गई. इसके बाद रेंजर को पकड़ लिया गया. 

Advertisment

अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि पाकिस्तानी रेंजर किस उद्देश्य से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश में था. BSF के अधिकारी पाक रेंजर से पूछताछ में जुटे हैं. इस घटना के बाद से सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. 

पूर्णम शॉ की जल्द होगी वापसी 

इस बीच पाकिस्तान की जेल में बंद बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ को जल्द वापस लाया जाएगा. BSF के अधिकारियों ने पूर्णम की पत्नी रजनी को यह जानकारी दी. रजनी अपने परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के रिशरा से पंजाब के पठानकोट आई थी. यहां पर उन्होंने फिरोजपुर में बीएसएफ के कमांडिंग ऑफिसर से मुलाकात की. इस दौरान अधिकारियों ने शॉ की रिहाई का आश्वासन दिया.

पत्नी को मिला भरोसा

मीडिया से बातचीत के दौरान रजनी ने बताया कि कमांडिंग ऑफिसर ने कहा है कि पाकिस्तान रेंजर्स  के साथ बातचीत जारी है. जल्द ही समाधान निकल जाएगा. रजनी ने कहा कि ऑफिसर ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि पूर्णम सुरक्षित हैं और जल्द वापस आ सकते हैं. 24वीं बटालियन के कांस्टेबल पूर्णम को पाकिस्तान रेंजर्स ने 23 अप्रैल को पकड़ा था. उन्होंने अनजाने में फिरोजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार किया था. अब उनकी वापसी के प्रयास हो रहे हैं. पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडल ने पूर्णम की कुछ फोटो जारी की थीं. इसमें उसकी आंखों में पट्टी बंधी देखी गई.

ये भी पढ़ें:  पाकिस्तान की सैन्य तैयारियां बेहद कमजोर, गोला बारुद भी नहीं, चार दिन भी टिकना मु​श्किल

 

BSF alert BSF Sri Ganganagar
      
Advertisment