/newsnation/media/media_files/2025/06/28/pm-modi-news-2025-06-28-20-56-17.jpg)
shubhanshu shukla and pm modi (social media)
एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशल स्पेस स्टेशन पहुंचे हैं. उनके साथ 4 और सदस्य ने भी सफर पूरा किया है. अब वे यहां के गूढ़ रहस्यों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से भी बातचीत की. शुंभाशु ने बताया कि वे इस समय 28000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे की ओर बढ़ रहे हैं और उन्होंने अंतरिक्ष में 16 बार सूर्य उदय और अस्त देखा.
धरती एक सी होती है
शुभांशु ने कहा कि जब पहली बार वे अंतरिक्ष में पहुंचे तो पहला विचार उनके मन में आया कि धरती एक सी होती है. बाहर से कोई सीमा रेखा नहीं दिखाई देती है. शुभांशु शुक्ला के अनुसार, अंतरिक्ष में सब कुछ अलग होता है. यहां आते ही सब चीजें बदल जाती हैं. छोटी-छोटी चीजें भी बदलती हैं. अभी मैंने अपने पैरों को बांधे रखा है. यहां सोने में काफी परेशानी होती है. उनका मानना है कि भारत काफी आगे बढ़ रहा है. शुभांशु शुक्ला ने कहा कि माइंड हमारा जिनता शांत रहेगा, हम उतनी जल्दी ही चीजों को जान सकते हैं.
I had a wonderful conversation with Group Captain Shubhanshu Shukla as he shared his experiences from the International Space Station. Watch the special interaction! https://t.co/MoMR5ozRRA
— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2025
गगनयान मिशन की सफलता
पीएम मोदी ने कहा, 'आज वे विश्वास के साथ यह कह सकते हैं कि ये भारत के गगनयान मिशन की सफलता का पहला अध्याय है. यह यात्रा मात्र अंतरिक्ष तक सीमित नहीं रहने वाली है. ये हमारी विकसित भारत की यात्रा को तेज गति देगा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया के लिए अंतरिक्ष की नई संभावनाओं के रास्ते को खोजेगा. अब भारत मात्र उड़ाने नहीं भरने वाला है, बल्कि आने वाले समय में नई उड़ानों का मंच होगा. पीएम ने कहा कि शुभांशु, चंद्रयान की सफलता के बाद देश के बच्चों में युवाओं में विज्ञान को लेकर खास रुचि पैदा हुई है. अंतरिक्ष को एक्परोल करने का जज्बा बढ़ा है. आज के बच्चे सिर्फ आसमान को नहीं देखते, बल्कि ये सोचते हैं कि वहां पर पहुंच भी सकते हैं. यह सोच और भावना हमारे भविष्य के स्पेस मिशन का असली दुनिया है'.
आपको बता दें कि शुक्ला के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ 25 जून को एक्सिओ-4 मिशन के तहत नासा के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल पर सवार होकर आईएसएस के लिए रवाना हुए. शुभांशु शुक्ला बीते 40 सालों में अंतरिक्ष जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं. यह एक खास उपलब्धि है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने अधिकारिक एक्स हैंडल पर दोनों की बातचीत की तस्वीर को पोस्ट की हे.
आपके नाम में शुभ शब्द है
पीएम मोदी ने एक्स पर शुक्ला के साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया है. उसमें लिखा ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ उनकी खास बातचीत हुई. इसमें उन्होंने अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अपने अनुभव को शेयर किया. पीएम ने कहा, 'आपके नाम में शुभ शब्द है'. उन्होंने कहा कि ग्रुप कैप्टन की अंतरिक्ष की सफल यात्रा एक नए युग का शुभ-आरंभ है. पीएम मोदी ने 1.4 अरब भारतीयों की शुभकामनाएं शुक्ला को दीं.