Parliament Winter Session: मदनी के बयान का सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने किया समर्थन, जानें संसद में क्या कहा?

Parliament Winter Session: समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने संसद में जिहाद करने के बात की. उन्होंने संसद में कहा कि मुसलमानों को जिहाद करना पड़ेगा. भाजपा ने इस बयान पर आपत्ति जताई है.

Parliament Winter Session: समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने संसद में जिहाद करने के बात की. उन्होंने संसद में कहा कि मुसलमानों को जिहाद करना पड़ेगा. भाजपा ने इस बयान पर आपत्ति जताई है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
SP MP Mohibbullah Nadvi comments on Jihad Sparks Controversy in Parliament Winter Session

SP MP Mohibbullah Nadvi

Parliament Winter Session: उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सासंद मोहिबुल्लाह नदवी ने संसद में जिहाद की धमकी दे दी है. उनके बयान ने एक बार फिर से जिहाद पर विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को जिहाद करना ही पड़ेगा. संसद में वक्फ अमेंडमेंट बिल पर बहस करते हुए नदवी ने ये बयान दिया. 

Advertisment

क्या बोले समाजवादी पार्टी के सांसद?

संसद में सपा सासंद नदवी ने कहा कि हमारी पार्टी ने बार-बार कहा है कि वक्फ अमेंडमेंट बिल के पीछे सरकार का इरादा सही नहीं है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 को कमजोर किया गया है. मुसलमानों की जिंदगी में इस वजह से खलल पड़ा है. आजादी के लिए लड़े मुसलमानों के वंशजों का अब कहना है कि उन्हें फिर से नाइंसाफी और जुल्म से लड़ना होगा. उन्हें जिहाद करना होगा. मुसलमान कब तक इस जुल्म को सहते रहेंगे. 

भाजपा ने जताई आपत्ति

सपा सासंद के बयान की भाजपा नेताओं ने निंदा की है. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने संसद में भड़काऊ बयान देने के लिए नदवी की आलोचना की है. भंडारी ने कहा कि सपा सांसद नदवी ने जिहाद के आह्लान को सही ठहराया है. ये वोट बैंक की राजनीति के लिए भारत सरकार के खिलाफ खुला उकसावा है. वे रामपुर के सांसद हैं. रामपुर की मुस्लिम आबादी 40 प्रतिशत से अधिक है. डेमोग्राफी ही डेमोक्रेसी की किस्मत है.  

मौलाना महमूद मदनी ने भी कही थी जिहाद की बात

हाल में जमीअत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने कहा था कि इस्लाम और मुसलमानों के दश्मनों ने जिहाद जैसे पवित्र विचारों का गलत इस्तेमाल करके हिंसा से जुड़े शब्द बना दिया. उन्होंने कहा कि लव जिहाद, थूक जिहाद, लैंड जिहाद और शिक्षा जिहाद जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके मुसलमानों को बहुत दुख पहुंचाया जाता है. उनके धर्म का अपमान किया जाता है. उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा था कि जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा.

Parliament Winter Session
Advertisment