सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, पेट की समस्या के कारण दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती

अस्पताल की ओर से दिए बयान में कहा गया कि सोनिया गांधी ठीक हैं और उन्हें शुक्रवार को छुट्टी मिल सकती है. 

अस्पताल की ओर से दिए बयान में कहा गया कि सोनिया गांधी ठीक हैं और उन्हें शुक्रवार को छुट्टी मिल सकती है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
sonia gandhi

sonia gandhi Photograph: (social media)

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी गुरुवार सुबह पेट से जुड़ी समस्या के लिए सर गंगा राम अस्पताला में भर्ती हुईं. चिकित्सकों का कहना है कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है. अस्पताल की ओर से बयान सामने आया है कि सोनिया गांधी को शुक्रवार शाम तक छुट्टी मिलने की संभावना है. वहीं, सर गंगा राम अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ अजय स्वरूप के अनुसार, 'उन्हें (सोनिया गांधी) पेट से संबंधित कुछ समस्या के कारण भर्ती कराया गया था. कोई बड़ी चिंता की बात नहीं है और पूरी संभावना है कि उन्हें कल सुबह तक छुट्टी दे दी जाएगी.' 

Advertisment

गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ की देखरेख में

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ समीरन नंदी की देखरेख में हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी बीते साल दिसंबर में 78 साल की हो गईं. सोनिया गांधी की अंतिम बड़ी सार्वजनिक उपस्थिति बीते सप्ताह देखने को मिली. जब उन्हें 13 फरवरी को संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में देखा गया था. 10 फरवरी को सोनिया गांधी ने सरकार से जल्द से जल्द जनसंख्या जनगणना पूरी करने को कहा था. 

उनका दावा था कि देश में करीब 14 करोड़ लोग खाद्य सुरक्षा कानून के तहत लाभ से वंचित हैं. राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत लाभार्थियों की पहचान 2011 की जनगणना के अनुसार की जा रही है. इसके ताजा आंकड़े सामने नहीं आए हैं. 

सोनिया गांधी ने सितंबर 2013 में यूपीए सरकार की ओर से शुरू की गई एनएफएसए को एक ऐतिहासिक पहल बताया. इसका उद्देश्य देश की 140 करोड़ आबादी के लिए खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करना है. सोनिया गांधी ने कहा, इस कानून ने लाखों कमजोर परिवारों को भुखमरी से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. खासकर कोविड-19 संकट के दौरान भी.

Congress leader sonia Gandhi Sonia congress leadersonia gandhi
      
Advertisment