'जमानत पर हैं सोनिया और राहुल गांधी', कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन के बीच बोले बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद

Ravi Shankar Prasad on Congress Protest: कांग्रेस ने बुधवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. जिसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Ravi Shankar Prasad 16 april

कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन पर रविशंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस Photograph: (ANI)

Ravi Shankar Prasad on Congress Protest: कांग्रेस कार्यकर्ता नेशनल हेराल्ड मामले में देशभर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तरों के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस सांसद ने कहा कि, पार्टी की ओर से मैं पहले ही स्पष्ट कर देता हूं कि कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से विरोध प्रदर्शन और धरना देने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि, लेकिन यह सरकार द्वारा नेशनल हेराल्ड को दी गई सार्वजनिक संपत्ति का दुरुपयोग करने तक सीमित नहीं है.

Advertisment

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, कांग्रेस ने राजनीतिक पार्टी होने के बाद भी पार्टी फंड को एक निजी संस्था को दे दिया, जिस पर प्रतिबंध लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि जब कंपनी ने लोन वापस करने से इनकार कर दिया तो पूरी संपत्ति परिवार के नाम करने की कॉरपोरेट साजिश रची गई. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि, इंडियन नाम की एक नई कंपनी बनाई गई, जिसमें 38-38 प्रतिशत हिस्सेदारी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के पास थी.

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, हम बीजेपी की ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि क्या कानून को अपना काम नहीं करना चाहिए? उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ की संपत्ति पर आपने गैरकानूनी और गलत तरीके से कब्जा कर लिया है, तो क्या हमें इसपर चुप रहना चाहिए.

जमानत पर हैं सोनिया और राहुल गांधी- रविशंकर प्रसाद

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि, 'परिवार ने 90 करोड़ की संपत्ति को सिर्फ 50 लाख रुपये में खरीद लिया. परिवार के एक अन्य सदस्य ने 3 करोड़ में जमीन खरीदी और उसका व्यवसायीकरण कर उसे 58 करोड़ में बेच दिया." उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि, यह 'विकास का गांधी मॉडल' है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, एक बात जो याद रखनी चाहिए वह यह है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर बाहर हैं. उन्होंने जांच को खत्म करने की हर संभव कोशिश की है.

बीजेपी सांसद ने कहा कि, अदालत ने उन्हें सिर्फ इतनी राहत दी है कि उन्हें कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने की जरूरत नहीं है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस मामले में चार साल से जांच चल रही है. लेकिन अभी तक उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है.

congress-protest Ravi Shankar Prasad National News In Hindi National Herald Case National Herald case news
      
Advertisment