साजिश का खुलासा! सोनम के एक और राज से उठा पर्दा, राजा रघुवंशी केस में आया बड़ा अपडेट

पुलिस को शक है कि राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के दौरान राज कुशवाहा को फोन सोनम ने ही किया था. सोनम उस वक्त इंदौर में कहीं छिपी हुई थी और वह राजा के अंतिम संस्कार की एक-एक जानकारी ले रही थी.

पुलिस को शक है कि राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के दौरान राज कुशवाहा को फोन सोनम ने ही किया था. सोनम उस वक्त इंदौर में कहीं छिपी हुई थी और वह राजा के अंतिम संस्कार की एक-एक जानकारी ले रही थी.

author-image
Mohit Sharma
New Update

राजा रघुवंशी के हत्याकांड की गुत्थी अब तक जितनी सुलझी है, उससे ज्यादा उलझ चुकी है. अब एक नए सीसीटीवी फुटेज से सोनम के एक और साजिश का खुलासा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ का दायरा बढ़ा दिया है और जांच का दायरा अब कई राज्यों तक पहुंच चुका है. राजा रघुवंशी मर्डर की एक और सनसनीखेज तस्वीर है. सीसीटीवी में कैद इस तस्वीर में सोनम का आशिक राज कुशवाहा दिखाई दे रहा है. यह वीडियो 4 जून का है, जब राजा रघुवंशी का शिलांग से इंदौर आया था और उस वक्त राज कुशवाहा राजा रघुवंशी के लिए कफ़न लेकर आया था.

Advertisment

एक और साजिश का खुलासा कर

दरअसल, यह तस्वीर सोनम और राज की एक और साजिश का खुलासा कर रही है. तस्वीर में देख सकते हैं कि राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के वक्त राज भी मौजूद है. उसके हाथ में कोई शख्स सफेद कपड़ा थमाता है. यह कफ़न था, जो राज ही लेकर आया था. इस कफ़न को राज ने राजा के घर वालों को दिया था, लेकिन राज कुशवाहा की हरकतों पर गौर कीजिए. उसके पास किसी का फोन आता है और वह बातचीत करना शुरू कर देता है. इस दौरान भीड़ से अलग जाने की भी कोशिश करता है. फुटेज में दिख रहा है कि राज फोन पर कुछ मिनटों तक बात करता रहा. जाहिर है अपनी साजिश को अंजाम तक पहुंचाने का इंतजार सोनम और राज कुशवाहा दोनों कर रहे थे. राज ने राजा की अर्थी पर चढ़ाने के लिए दोस्तों से फूल और माला भी मंगवाए थे. राजा के शव के इंदौर आने से पहले राज ने कई बार सोनम से बातचीत की थी.

क्या है पूरा मामला

फोन पर सोनम को राज पल-पल का अपडेट दे रहा था. पुलिस को शक है कि राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के दौरान राज कुशवाहा को फोन सोनम ने ही किया था. सोनम उस वक्त इंदौर में कहीं छिपी हुई थी और वह राजा के अंतिम संस्कार की एक-एक जानकारी ले रही थी. राज सोनम के पिता देवी सिंह के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था. इधर शिलांग पुलिस पिछले पांच दिनों से लगातार सोनम और राज के परिजनों से पूछताछ कर रही है. राजा रघुवंशी हत्याकांड को सुलझाने में इंदौर पुलिस का क्राइम ब्रांच शिलांग पुलिस के हर मुमकिन मदद करने का दावा कर रहा है. इंदौर में इस मामले में अब तक 20 से ज्यादा लोगों से तफ्तीश की जा चुकी है. पुलिस लगातार इन्वेस्टिगेशन के पॉइंट ऑफ व्यू से यहां पर इंदौर में आई हुई है.

Raja Raghuvanshi raja raghuvanshi murder case raja raghuvanshi and sonam latest news raja raghuvanshi news in hindi raja raghuvanshi and sonam latest news in hindi Raja Raghuvanshi Murder News Raja Raghuvanshi Murder Mystery
      
Advertisment