बेटे को सजा मिलने से दुख जरूर होगा... जानें रेप मामले में दोषी संजय रॉय की मां ने क्या कहा

कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या में दोषी संजय रॉय की मां ने कहा कि उन्हें अदालत का फैसला स्वीकार है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
sanjay roy kolkatta

sanjay roy kolkatta (social media)

कोलकाता के आर जी कर अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के केस में दोषी संजय रॉय की मां ने कहा कि अगर उनका बेटा अपराधी है तो उसे सजा जरूर मिलनी चाहिए. यह चाहे फांसी की सजा क्यों न हो. उन्होंने कहा कि उनके बेटे  को सजा मिलने पर उन्हें दुख होगा. मगर अदालत के निर्णय को वह नियति मानकर स्वीकार करेंगी. 

Advertisment

मालती रॉय के अनुसार, वह खुद एक महिला और तीन बेटियों की मां है. वह उस जूनियर डॉक्टर की मां का दर्द समझती हैं. उन्होंने अपने बेटे संजय की सजा के बारे में कहा कि अगर अदालत उसे फांसी देती है तो उन्हें किसी तरह की आपत्ति नहीं है. 

18 जनवरी को सियालदह अदालत ने संजय रॉय को दोषी ठहराया था. संजय की मां के अनुसार, उन्हें अदालती सुनवाई के वक्त कभी भी संजय से मिलने का मन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अगर आरोप झूठे होते तो उससे मिलने का प्रयास करती. 

दोषी है तो सजा मिलनी चाहिए

संजय रॉय की बहन का कहना है कि अगर संजय दोषी है तो उसे कानून जो सजा मिलती है उसे मिलनी ही चाहिए. उन्होंने परिवार कोर्ट के केस को चुनौती नहीं देने वाला  है. यह समय उनके परिवार के लिए काफी कठिन है. संजय रॉय की बड़ी बहन का कहना है कि उनका भाई बचपन में सामान्य जीवन जी रहा था. मगर बड़े होने के साथ बुरी आदतों में फंस गया. 

Rapist kolkatta
      
Advertisment