भारत-बांग्लादेश सीमा पर दिखा तस्कर, बीएसएफ जवान ने आत्मरक्षा में की फायरिंग

भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक घटना हुई, यहां पर पर एक तस्कर को देखकर बीएफएफ जवान ने आत्मरक्षा के तौर पर चलाई गोली. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
bsf news

bsf news Photograph: (social media)

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24-परगना जिले में रविवार को सुबह भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक घटना हुई. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक भारतीय नागरिक के तस्कर होने दावा किया. इस दौरान बीएसएफ के जवान ने आत्मरक्षा में अपनी गन से गोली चलाई. इसमें शख्स घायल हो गया. बीएसएफ का दावा है कि वह फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलों की सीमा पार से तस्करी करने का प्रयास कर रह रहा था. बीएसएफ की ओर से बयान में साफ किया गया कि विपरीत परिस्थितियों में जवान ने अपना धैर्य बनाए रखा था.  उसने तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया.

Advertisment

जवान आईबीबी की डयूटी पर तैनात थे

यह घटना रविवार सुबह करीब 5.30 बजे कलंची सीमा चौकी के अधिकार क्षेत्र में हुई. 143 बटालियन के जवान आईबीबी की डयूटी पर तैनात थे. इस बीच एक जवान ने इच्छामती नदी पर बने पुल के नीचे 4-5 तस्करों को तेजी से सीमा की ओर आते देखा. इस दौरान उसने चेतावनी दी. बाद में आगे की ओर दौड़ पड़ा. जवान ने स्टन ग्रेनेड से तस्करों को डराने की कोशिश की. लेकिन तस्कर सीमा के पार बोतलों को पहुंंचाने का प्रयास किया. इस दौरान एक तस्कर भागने के बजाय अकेले जवान की ओर बढ़ा. उसे घेरने का प्रयास किया. तस्कर के पास धारदार हथियार थे. 

तस्कर जमीन पर गिरा

इस बीच जवान ने खतरा महसूस किया. उसे लगा कि इसमें केवल उसकी जान नहीं, बल्कि सरकारी संपत्ति, जैसे कि उसके हथियार भी खतरे में थे. यह सब सोचते हुए उसने अपनी पीएजी से एक राउंड फायरिंग की. जैसे ही तस्कर जमीन पर गिरा, अन्य तस्कर भाग खड़ा हुआ. इस बीच कई अन्य जवान मौके पर पहुंचे. तलाशी में दो बोरियों में 787 बोतल फेंसिडिल कफ सिरप को जब्त किया. बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई है. अधिकारियों का कहना है कि घायल तस्कर से बाकी तस्करों के बारे में पूछताछ में जानकारी सामने आएगी. जवानों को नियमित तौर पर इस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. बीते दिनों बीएसएफ ने एक युवक को गोली मार दी थी, जब वह सीमा पार करने की को​शिश कर रहा था. 

BSF alert BSF
      
Advertisment