/newsnation/media/media_files/2025/08/23/kushnagar-express-found-dead-body-2025-08-23-15-11-43.jpg)
Kushi Nagar Express: गोरखपुर से मुबई के बीच चलने वाली कुशी नगर एक्सप्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल इस ट्रेन में एक 6 साल के बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के मुताबिक जब यात्रियों ने इस ट्रेन में मौजूद एक टॉयलेट का दरवाजा खोला तो सभी के होश उड़ गए. टॉयलेट में एक बच्चे का शव देख हर कोई सन्न रह गया. खास बात यह है कि ये शव टॉयलेट के डस्टबिन में पड़ा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
यात्रियों ने की बदबू की शिकायत
दरअसल ट्रेन में से कुछ यात्रियों को बदबू आने लगी. इसके बाद जब ट्रेन टर्मिनस पर पहुंची तो यात्रियों ने इस बदबू की शिकायत भी की. शिकायत के बाद रेलवे पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और जब टॉयलेट का दरवाजा खोला गया तो हर किसी की आंखें खुली रह गईं. दरअसल टॉयलेट के डस्टबिन में ही 6 वर्षीय मासूम का शव पड़ा था.
आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस
शुरुआती जांच में पुलिस का मानना है कि इस मासूम की हत्या कर इसके शव को डस्टबिन में डाल दिया गया है. हालांकि आरोपी फरार है लेकिन पुलिस तलाश में जुटी है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
अब तक नहीं हुई बच्चे और आरोपी की पहचान
पुलिस का कहना है कि अब तक न तो बच्चे की और न ही इसकी हत्या करने वाले आरोपी की पहचान हो पाई है. ये दोनों ही जांच का विषय है. इसके लिए यात्रियों और ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों को भी अलर्ट किया गया है वहां के सीसीटीवी फुटैज भी देखे जाएंगे.
यह भी पढ़ें - कर्नाटक में कांग्रेस नेता के घर ED का छापा, 12 करोड़ कैश 6 करोड़ की ज्वैलरी बरामद