कनाडा के अलबर्टा प्रांत के कैलगरी के पश्चिम में एक विमान दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई, मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है।
रात लगभग 8:45 बजे स्प्रिंगबैंक हवाई अड्डे से विमान रवाना हुआ। पुलिस ने बताया कि सैल्मन आर्म, ब्रिटिश कोलंबिया के लिए उड़ान भरने के लगभग 30 मिनट बाद विमान लापता हो गया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विमान का मलबा शनिवार सुबह लगभग 7:30 बजे कैलगरी से लगभग 100 किमी पश्चिम में एक पहाड़ी इलाके में पाया गया और सभी छह शव बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि विमान में पांच यात्री और एक पायलट सवार था।
मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और दुर्घटना का कारण भी अभी पता नहीं चला है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS