बंगाल में SIR के खौफ से सीमा पर भारी भीड़, BSF ने संभाला मोर्चा, जीरो लाइन पर मचा हड़कंप

उत्तर 24 परगना जिले में स्वरूपनगर के करीब हकीमपुर चेकपोस्ट पर काफी भीड़ एकत्र हो रही है. अवैध बांग्लादेशियों से पूछताछ जारी है. उन्हें जल्द वापस भेजा जाएगा.

उत्तर 24 परगना जिले में स्वरूपनगर के करीब हकीमपुर चेकपोस्ट पर काफी भीड़ एकत्र हो रही है. अवैध बांग्लादेशियों से पूछताछ जारी है. उन्हें जल्द वापस भेजा जाएगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
bangladesh

massive crowds gathered at the border

एसआईआर (SIR) यानि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन ने बंगाल में अलग माहौल बना दिया है. यहां भारत आए अवैध बांग्लादेशियों ने सीमा तरफ कूच करना शुरू कर दिया है. उत्तर 24 परगना जिले में स्वरूपनगर के करीब हकीमपुर चेकपोस्ट पर काफी भीड़ एकत्र हो गई है. यह भीड़ भारत में आए अवैध बांग्लादेशियों की है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिकों, पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को यहां पर रोक दिया है. यह भीड़ मतदाता सूची में चल जांच से जुड़ी आशंकाओं को लेकर अपने घर बांग्लादेश लौटने की कोशिश में लगे हैं. वे सीमा पार करने को कोशिश में लगे हैं. 

Advertisment

बांग्लादेशी नागरिकों का यह सबसे बड़ा समूह

बीएसएफ की 143वीं बटालियन सीमा के एक नदी क्षेत्र की निगरानी कर रही है. यहां पर अवैध रूप से भारत आए बांग्लादेशियों के आने का सिलसिला जारी है. इनसे पूछताछ की तो समूह को हिरासत में ले लिया गया. बताया जा रहा है कि इस वर्ष गैर-दस्तावेजी बांग्लादेशी नागरिकों का यह सबसे बड़ा समूह है. 

किसी के पास नहीं मिले दस्तावेज

इस समूह में किसी के पास अपने दस्तावेज नहीं थे. बीएसएफ अफसरों के अनुसार, मंगलवार दोपहर तक हकीमपुर सीमा बिंदु पर फंसे बांग्लादेशियों की संख्या 500 के आसपास पहुंच चुकी है. लोग अपने जरूरी समान लेकर सोमवार रात से जीरो लाइन पर डेरा जमाए हुए हैं. बंदियों ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और बिना वैध दस्तावेजों के कोलकाता के उपनगरों में काम करने की बात को माना है. उनका कहना है कि बिना किसी दस्तावेजों के साथ यहां पर रहे हैं. बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, किसी के पास पासपोर्ट, वीजा और पहचान पत्र नहीं थे. 

कोई वैध दस्तावेज नहीं 

कई बंदियों का कहना है कि वे बिरती, मध्यमग्राम, राजारहाट, न्यू टाउन और साल्ट लेक में कई सालों से निवास कर रहे थे. वे यहां पर घरेलू कामगार, दिहाड़ी मजदूर या निर्माण श्रमिक के रूप में काम करते थे. इस माह की शुरुआत में बीएसएफ ने हकीमपुर के तहत तराली सीमा के जरिए वापस सीमा पार करने का प्रयास 94 को यहां पर रोक दिया. 

जांच के बाद भेजा जाएगा बांग्लादेश

बीएसएफ कर्मियों के अनुसार, इन्हें हिरासत में लेने के बाद पूछाताछ हो रही है. उनकी पहचान की पुष्टि की जा रही है. बीएसएफ बांग्लादेश में अपने समकक्ष से बातचीत कर रही है. इससे पहले उंगलियों के निशान और तस्वीरों समेत बुनियादी जानकारी को एकत्र किया जा रहा है. 

Bangladesh Sir
Advertisment