SIP : 40 की उम्र में बनना है करोड़पति तो समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला, रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाएगा मोटा फंड

SIP : हम में से बहुत सारे लोगों को अपने रिटायरमेंट और बच्चों के भविष्य के लिए चिंता रहती है. क्योंकि रिटायरमेंट और बच्चों के फ्यूचर के लिए ही सबसे ज्यादा फंड की जरूरत होती है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
What Is SIP

What Is SIP Photograph: (Social Media)

भारत एक विशाल आबादी वाला देश है. देश में 140 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है. भारत की इस आबादी में सबसे बड़ी संख्या मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास के लोगों की है. ये लोग मुख्य रूप से किसान और नौकरीपेशा हैं, जिनके सामने रोजाना पैसे कमाने की चुनौती होती है. ऐसे में इन लोगों को फंड को लेकर भविष्य की चिंताएं होना स्वाभाविक है. खासकर नौकरीपेशा लोग अपने रिटायरमेंट और बच्चों के भविष्य को लेकर ज्यादा चिंतित रहते हैं. अगर आप भी कुछ ऐसी ही चिंताओं से दो-चार हो रहे हैं तो हम आपके लिए निवेश के कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिसमें 12-15-20 का फॉर्मूला प्रमुख है. इस फॉर्मूले को यूज करके आप 40 साल की उम्र तक करोड़ों रुपए के स्वामी हो सकते हैं. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Weather Update : दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, 19-20 फरवरी को Rain Alert

क्या 12-15-20 का फॉर्मूला

दरअसल, करोड़पति बनने या खूब सारा पैसा कमाना भाग्य या रॉकेट साइंस नहीं है. बस इसके लिए आपको निवेश की बेहतर समझ होनी चाहिए. अगर आप 40 साल की उम्र तक करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको लिए 12-15-20 का फॉर्मूला खासा मददगार साबित हो सकता है. विस्तार से बात करें तो इस फॉर्मूले में 12 का मतलब 12 प्रतिशत रिटर्न, 15 का मतलब 15 साल के लिए निवेश और 20 का मतलब 20,000 रुपए का हर महीने निवेश. अगर आप इस फॉर्मूले को अपनाते हैं और 25 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं तो 40 के होते-होते आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता. 

यह खबर भी पढ़ें-  क्या 12 लाख रुपए से कम कमाने वालों को भी दाखिल करना होगा ITR? ये रहा जवाब

कैसे और कहां करें निवेश

अब आपको मन में सवाल उठ रहा होगा कि 40 की उम्र तक करोड़पति बनने के लिए आखिर कैसे और कब कहां निवेश करें. खासकर ऐसा निवेश जिसमें कम से कम 12 प्रतिशत का रिटर्न मिले और 15 साल में निवेश की गई रकम बढ़कर 1 करोड़ रुपए हो जाए. दरअसल, इसके लिए आपको एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना होगा. इस क्रम में अगर आप हर महीने 20 हजार रुपए का निवेश करते हैं तो 15 साल में आपके द्वारा जमा की गई कुल रकम 36 लाख रुपए हो जाती है. एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार 12 प्रतिशत रिटर्न के साथ आपको 15 साल की अवधि में 64 लाख 91 हजार का ब्याज मिलेगा,  जो मूल के साथ जुड़कर 1 करोड़ 91 हजार रुपए हो जाएगा. 

SIP Kya Hai sip mutual fund in hindi SIP SIP Calculator SIP Investment SIP Mutual Fund Investment SIP benefits
      
Advertisment