/newsnation/media/media_files/2025/07/06/shyama-prasad-mukherjee-125th-anniversary-today-2025-07-06-10-57-57.png)
Shyama Prasad Mukherjee
Shyama Prasad Mukherjee: आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती है. वे भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई प्रतिष्ठ लोगों ने उन्हें इस खास मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की. डॉ. मुखर्जी लोकसभा सांसद, आजाद भारत की पहली कैबिनेट में मंत्री, देश के प्रमुख विपक्षी नेता के रूप में सेवाएं दे चुके हैं. डॉ. मुखर्जी को उनके दौर में देश के सबसे प्रभावशाली और प्रमुख नेता के तौर जगह मिलती थी.
Shyama Prasad Mukherjee: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- उनके आदर्श आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बहुमूल्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘राष्ट्र के अमर सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि. देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए. उनके आदर्श और सिद्धांत विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बहुमूल्य हैं.’
राष्ट्र के अमर सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जन्म-जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि। देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके आदर्श और सिद्धांत विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बहुमूल्य हैं। pic.twitter.com/7RzeKDh8m6
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2025
Shyama Prasad Mukherjee: आपका जीवन भारत की पीढ़ियों को सतत दिशा देगा- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, 'एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान, नहीं चलेंगे...यह अखंड भारत के लिए अविराम तप करने वाले महापुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवन-प्रतिज्ञा थी. भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और कश्मीर एकीकरण के अमर बलिदानी श्रद्धेय डॉ. मुखर्जी जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि! आपका जीवन राष्ट्रीय एकता, शिक्षा और राष्ट्रधर्म का अखंड आलोक है, जो भारत की पीढ़ियों को सतत दिशा देता रहेगा.'
एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान, नहीं चलेंगे...यह अखंड भारत के लिए अविराम तप करने वाले महापुरुष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवन-प्रतिज्ञा थी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 6, 2025
भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक और कश्मीर एकीकरण के अमर बलिदानी श्रद्धेय डॉ. मुखर्जी जी को उनकी… pic.twitter.com/Vfe1H0tm7p
Shyama Prasad Mukherjee: देश भर में होंगे कार्यक्रम
खास मौके पर भाजपा देश भर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रही है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित रविंद्र भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद कार्यक्रम में भाग लेंगे. सीएम यादव जिस कार्यक्रम में शामिल होंगे, उस कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. मुखर्जी के विचारों को सम्मानित करना है.
खास मौके पर उत्तर प्रदेश में भी भाजपा कार्यक्रम आयोजित करेगी. भाजपा प्रदेश भर में बूथ स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम करेगी. शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने वर्चुअल बैठक की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन की सबसे बड़ी शक्ति है. चौधरी ने कहा कि जो भी कार्यक्रम और अभियान तय किए हैं, उन्हें सफल बनाने के लिए हमें संगठन की योजनाओं के अनुसार ही काम करना होगा.