शुभांशु शुक्ला की पत्नी ने बताया कौन है उनके पति का पहला प्यार, जानिए कैसे हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

भारत इतिहास रचने जा रहा है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बुधवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हो चुके हैं. शुभांशु आईएसएस जाने वाले पहले भारतीय होंगे.

भारत इतिहास रचने जा रहा है. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बुधवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हो चुके हैं. शुभांशु आईएसएस जाने वाले पहले भारतीय होंगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Shubhanshu Shukla

Shubhanshu Shukla Photograph: (Instagram)

भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके साथ कई और क्रू भी शामिल है. वहीं उन्होंने अंतरिक्ष मिशन पर जाने से पहले अपनी पत्नी कामना मिश्रा को एक इमोशनल संदेश लिखा है जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको उनकी पत्नी और उनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं. 

पत्नी के लिए लिखा स्पेशल मैसेज

Advertisment

अंतरिक्ष मिशन पर जाने से पहले उन्होंने पत्नी को लिखा, "हम 25 जून की सुबह जल्दी ही इस ग्रह को छोड़ने की योजना बना रहे हैं, इसलिए मैं इस मिशन में शामिल सभी लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और साथ ही घर पर मौजूद सभी लोगों को उनके आशीर्वाद और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं."

पत्नी का किया धन्यवाद

इस यात्रा में मेरे आधार रहे परिवार और दोस्तों को बहुत-बहुत धन्यवाद. कभी-कभी आपके करीबी लोग ऐसे त्याग करते हैं जिन्हें आप पूरी तरह से समझ भी नहीं पाते हैं लेकिन वे आपके प्रति अपने प्यार के कारण ऐसा करते हैं. एक अद्भुत साथी होने के लिए कामना शुभा शुक्ला का खास शुक्रिया. आपके बिना यह सब संभव नहीं था.

आसमान है पहला प्यार

शुभांशु शुक्ला की पत्नी कामना एक डेंटिस्ट हैं. वह शुभांशु की बचपन की स्कूल दोस्त भी हैं. स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. हालांकि पारिवारिक सहमति से उनकी शादी भी हो गई. कामना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि क्लास 3 से दोनों ने साथ पढ़ाई की और फिर वे करीबी दोस्त बन गए. कामना ने बताया कि शुभांशु बेहद शर्मीले, शांत रहने वाले शख्स हैं. वो बेहद विनम्र और मृदुभाषी हैं. कामना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि शुभांशु का पहला प्यार हमेशा से आसमान रहा है.

डेढ़ साल की ट्रेनिंग के बाद हुआ चयन

शुभांशु का चयन इसरो के गगनयान मिशन के लिए डेढ़ साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद हुआ था.  शुभांशु शुक्ला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म 10 अक्तूबर 1985 को हुआ था. जून 2006 में शुभांशु भारतीय वायुसेना (IAF) की फाइटर विंग का हिस्सा बने थे. शुभांशु को कॉम्बैट लीडर और अनुभवी परीक्षण पायलट के रूप में 2000 घंटों का फ्लाइट एक्सपीरियंस है. वायुसेना में रहते हुए शुभांशु सुखोई-30, मिग-21, मिग-29, जगुआर, हॉक, डॉर्नियर और एन-32 जैसे लड़ाकू विमान उड़ा चुके हैं. 

ISRO Gaganyaan mission Shubhanshu Shukla Axiom-4 Mission Indian astronaut space mission Dr. Kamna Mishra astronaut wife Shubhanshu Shukla First Love
Advertisment