G RAM G Bill: 'गरीबों का कल्याण ही BJP का संकल्प है', बिल पर बोले शिवराज सिंह चौहान

G RAM G Bill: संसद के निचले सदन से विपक्ष के भारी हंगामे के बीच G RAM G बिल पास हो गया है. संसद में विपक्ष के हंगामे पर भाजपा ने निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी सासंदों की आलोचना की.

G RAM G Bill: संसद के निचले सदन से विपक्ष के भारी हंगामे के बीच G RAM G बिल पास हो गया है. संसद में विपक्ष के हंगामे पर भाजपा ने निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी सासंदों की आलोचना की.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Shivraj Singh chouhan Press Conference Today

Shivraj Singh chouhan (X@BJP4India)

G RAM G Bill: संसद के निचले सदन लोकसभा से G RAM G विधेयक पास हो गया है. शीतकालीन सत्र में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सरकार ने बिल को पास करवा लिया है. विपक्ष के भारी हंगामे को देखते हुए लोकसभा को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया है.  

Advertisment

संसद की मर्यादा तार-तार हुई- चौहान

विधेयक पास होने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि लोकसभा में आज विपक्षी कांग्रेस और इंडी गठबंधन के सांसदों का जैसा आचरण था, उसने लोकतंत्र को कलंकित किया है. संसद की मर्यादा को तार-तार किया गया. विपक्ष ने लोकतंत्र को भीड़तंत्र और गुंडातंत्र में बदल दिया है. 

गरीबी रेखा से ऊपर उठे 25 करोड़ से अधिक लोग- शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं साफ करना चाहता हूं कि गरीब कल्याण ही भाजपा का संकल्प है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नहीं बल्कि अनेकों योजनाएं ऐसी है, जो लगातार गरीबों के जीवन को बेहतर बना रहीं हैं. इसलिए 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं. विकसित भारत पीएम मोदी का संकल्प है.

100 दिनों की गारंटी को 125 दिन किया- चौहान

पहले इस योजना में 100 दिनों की गारंटी थी, अब इसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है. हमने एक संपूर्ण योजना बनाई है, जिसमें विकसित गांव का स्वरूप होगा. गांव में स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी भवन, आजीविका के काम, जल संरक्षण आदि के लिए पूरी सूची है, जिससे गांव विकसित हो सके.

उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि मानवीय दृष्टि से जिन चीजों का ध्यान रखा गया है. उससे भी विपक्ष को दिक्कत क्यों हैं. टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का भी ये विरोध करते हैं. क्या पैसों को भ्रष्टाचार की बलि चढ़ने दिया जा सकता है.  

BJP Shivraj Singh Chouhan
Advertisment