/newsnation/media/media_files/2025/12/18/shivraj-singh-chouhan-press-conference-today-2025-12-18-16-01-14.jpg)
Shivraj Singh chouhan (X@BJP4India)
G RAM G Bill: संसद के निचले सदन लोकसभा से G RAM G विधेयक पास हो गया है. शीतकालीन सत्र में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सरकार ने बिल को पास करवा लिया है. विपक्ष के भारी हंगामे को देखते हुए लोकसभा को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया है.
संसद की मर्यादा तार-तार हुई- चौहान
विधेयक पास होने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक भाजपा मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि लोकसभा में आज विपक्षी कांग्रेस और इंडी गठबंधन के सांसदों का जैसा आचरण था, उसने लोकतंत्र को कलंकित किया है. संसद की मर्यादा को तार-तार किया गया. विपक्ष ने लोकतंत्र को भीड़तंत्र और गुंडातंत्र में बदल दिया है.
आज लोकसभा में विपक्ष के लोगों ने, कांग्रेस और इंडी अलायंस के सांसदों ने जो आचरण किया, उसने लोकतंत्र को कलंकित किया है।
— BJP (@BJP4India) December 18, 2025
संसदीय मर्यादाएं तार-तार हुई हैं। लोकतंत्र को भीड़तंत्र और गुंडातंत्र में बदला है।
- श्री @ChouhanShivrajpic.twitter.com/uDwTGtcrEa
गरीबी रेखा से ऊपर उठे 25 करोड़ से अधिक लोग- शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं साफ करना चाहता हूं कि गरीब कल्याण ही भाजपा का संकल्प है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक नहीं बल्कि अनेकों योजनाएं ऐसी है, जो लगातार गरीबों के जीवन को बेहतर बना रहीं हैं. इसलिए 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं. विकसित भारत पीएम मोदी का संकल्प है.
मैं ये कहना चाहता हूं कि गरीब कल्याण... ये भाजपा का संकल्प है।
— BJP (@BJP4India) December 18, 2025
और प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में एक नहीं अनेकों योजनाएं लगातार गरीबों के जीवन को बेहतर बनाने का काम कर रही हैं। इसलिए 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं।
विकसित भारत के लिए, रोजगार… pic.twitter.com/KVxTj8mSzQ
100 दिनों की गारंटी को 125 दिन किया- चौहान
पहले इस योजना में 100 दिनों की गारंटी थी, अब इसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है. हमने एक संपूर्ण योजना बनाई है, जिसमें विकसित गांव का स्वरूप होगा. गांव में स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी भवन, आजीविका के काम, जल संरक्षण आदि के लिए पूरी सूची है, जिससे गांव विकसित हो सके.
उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि मानवीय दृष्टि से जिन चीजों का ध्यान रखा गया है. उससे भी विपक्ष को दिक्कत क्यों हैं. टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का भी ये विरोध करते हैं. क्या पैसों को भ्रष्टाचार की बलि चढ़ने दिया जा सकता है.
अब मुझे समझ में नहीं आता है कि मानवीय दृष्टि से जिन चीजों का ध्यान रखा गया, उसमें भी इनको (विपक्ष) तकलीफ क्यों है।
— BJP (@BJP4India) December 18, 2025
ये टेक्नोलॉजी इस्तेमाल का भी विरोध करते हैं। क्या पैसा भ्रष्टाचार की बलि चढ़ने दिया जाए।
- श्री @ChouhanShivrajpic.twitter.com/eYNqVX9Yer
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us