Bad News: शिव सेना नेता सतीशचंद्र प्रधान का हुआ निधन, समर्थकों में दौड़ी शोक की लहर

Bad News: महाराष्ट्र से अभी-अभी बुरी खबर सामने आई है, यहां शिवसेना के पूर्व सांसद और ठाणे नगर निगम के प्रथम मेयर सतीशचंद्र प्रधान का निधन हो गया है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Shiv-Sena30

Shiv-Sena30 Photograph: (NEWS NATION)

Bad News: दिन निकलते ही एक बुरी खबर सामने आई है. महाराष्ट्र शिव सेना के बड़े नेता बीती रात निधन हो गया. आपको बता दें कि शिवसेना के पूर्व सांसद और ठाणे नगर निगम के पहले महापौर सतीशचंद्र प्रधान का रविवार को एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार के मुताबिक, वह उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे. आज उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. साथ ही तमाम बड़े नेताओं ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की. आपको बता दें कि सतीशचंद्र प्रधान शिव सेना के बड़े नेताओं में आते थे. जिन्होने बाल ठाकरे के साथ पार्टी को खड़ा किया था.  

Advertisment

 

शिवसेना के संस्थापक सदस्य 

सतीशचंद्र प्रधान का जन्म 29 अगस्त 1940 को मध्य प्रदेश के धार में हुआ था. उन्होंने 1966 में बाल ठाकरे के साथ मिलकर शिवसेना पार्टी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने ठाणे शहर और जिले में पार्टी संगठन को मजबूत किया. आपको बता दें कि पार्टी को देश में खड़ा करने में सतीशचंद्र प्रधान का खास रोल रहा है. बाल ठाकरे उन्हें अपना सबसे करीबी समझा करते थे. अचानक हुए उनके निधन से पार्टी को बड़ा झटका लगा है.  


ठाणे के पहले महापौर रहे

प्रधान ठाणे नगर निगम के पहले महापौर रहे. उन्होंने महापौर रहते हुए शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्हंने संस्कृति, कला और खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. ठाणे के दादोजी कोंडदेव स्टेडियम और राम गणेश गडकरी थिएटर के निर्माण में भी उनका बड़ा योगदान रहा. 
 

 

bad news INDIA
      
Advertisment