झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में उनका अंतिम संस्कार हुआ है. उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन ने उन्हें मुखाग्नि दी है. इस दौरान, लोगों ने शिबू सोरेन अमर रहे के नारे लगाए. रांची से रामगढ़ जाते हुए जगह-जगह लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सड़क किनारे समर्थक खड़े थे. सभी शिबू सोरेन अमर रहे के नारे लगा रहे थे.
लोगों और समर्थकों ने दी श्रद्धांजलि
मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में लोगों ने मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर ढिशुम गुरुजी के अंतिम दर्शन किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन, शिबू सोरने के करीबियों में शामिल हैं और वे भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. पूर्णिया सासंद पप्पू यादव और आप सांसद संजय सिंह भी अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रांची आए थे. आवास से उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा लाया गया. यहां राज्यपाल संतोष गंगवार, स्पीकर रवींद्र महतो सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
देखें अंतिम संस्कार की वीडियोज