BMC Election: बीएमसी चुनाव से पहले मजबूत हुए उद्धव ठाकरे, इन पार्टी ने शिवसेना में किया विलय

BMC Election: बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) अब मजूबत हो गई है. महाराष्ट्र की शेतकारी क्रांति संगठन ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना में विलय कर लिया है.

BMC Election: बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना (यूबीटी) अब मजूबत हो गई है. महाराष्ट्र की शेतकारी क्रांति संगठन ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना में विलय कर लिया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
पैदल ही ED ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा - 2025-08-05T131701.763

BMC Election

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव होने वाले हैं. सभी दल इसकी तैयारी कर रहे हैं. इस बीच, उद्धव ठाकरे की शिवसेना थोड़ी मजबूत हो गई है. दरअसल, दो अगस्त को महाराष्ट्र की शेतकारी क्रांति संगठन ने उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना में विलय कर लिया है. संगठन के संस्थापक अध्यक्ष भाऊसाहेब बिलेवर सहित प्रदेश और जिले स्तर के पदाधिकारी उद्धव ठाकरे की पार्टी में शामिल हो गए. शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी में सभी का स्वागत किया. 

Advertisment

खास मौके पर मौके पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत, विधायक संजय डेकर, पार्टी प्रवक्ता जयश्री शेलके और जिला प्रमुख जालिंदर बुढ़ावत सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. उद्धव को उम्मीद है कि शेतकरी सगंठन के विलय के बाद उनकी पार्टी को मजबूती मिलेगी. 

उद्धव ठाकरे ने कही ये बातें

उद्धव ने किसान क्रांति संगठन के कार्यकर्ताओं से भी बात की. उन्होंने कहा कि कई लोग शिवसेना यूबीटी को खत्म करने पर आतुर हैं. उद्धव को खत्म करने पर तुले हैं लेकिन उनके सामने सवाल है कि आखिर उद्धव ठाकरे खत्म क्यों नहीं हो रहा है. हर कोई पैसे के लिए नहीं बिकता, कुछ लोग वफादार भी होते हैं. 

27 जुलाई को मातोश्री पहुंचे थे राज ठाकरे

महाराष्ट्र में लोकल बॉडी इलेक्शन के साथ-साथ बीएमसी के चुनाव होने वाले हैं, सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के हिसाब से सियासी जमीन को मजबूत करने में जुटी हुई है. उद्धव ठाकरे भी अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हुए हैं. 

20 साल बाद साथ आए राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे

इससे पहले 27 जुलाई को 13 साल बाद राज ठाकरे मातोश्री पहुंचे थे. वे उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई देने गए थे. इससे पहले पांच जुलाई को भी ठाकरे ब्रदर्स ने मंच शेयर किया, जिसके बाद से सियासी गलियारों में चर्चाएं बढ़ाई गईं हैं. करीब 20 साल बाद दोनों भाई पांच जुलाई को किसी सियासी मंच पर एक साथ दिखाई दिए थे.  

Uddhav Thackery BMC Election Uddhav
Advertisment