Shashi Tharoor (File)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अभिनेता शाहरुख खान को 60वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि इस अभिनेता को देखकर कोई नहीं बोल सकता कि वह 60 साल के हो गए हैं. थरूर ने खान को बॉलीवुड का सबसे बड़ा बादशाह कहा है. उन्होंने कहा कि शाहरुख द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिटन बटन कहानी के असल जिंदगी के अभिनेता हैं. उनकी उम्र बढ़ने के बजाए कम हैं.
जानें क्या बोले शशि थरूर
सांसद थरूर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सच बोलूं तो मुझे ये 60 वाला अंक बहुत ज्यादा संदेहजनक लग रहा है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र फैक्ट-चेकर और फॉरेंसिक अधिकारियों की एक खास टीम ने 60 साल वाले इस दावे की जांच की. उनका निष्कर्ष है कि शाहरुख खान असल में 60 साल के हो गए हैं, इसका कोई भी सबूत नहीं मिला है. वे अब भी कम उम्र के ही दिखते हैं. इस वजह से शाहरुख 60 साल के हो गए हैं, सबूतों के आधार पर इसे तय नहीं किया जा सकता है.
थरूर ने मजाकिया अंदाज में बोला कि मुझे लगता है कि जो आधिकारिक कहानी बताई जा रही है, वह सच नहीं है. खान असल में द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिटन बटन की असल और दशकों तक चलने वाली बॉलीवुड कहानी में एक्टिंग कर रहे हैं. शाहरुख सच में उम्र के साथ जवान होते जा रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि उनकी ऊर्जा का स्तर 20 साल पहले की तुलना में ज्यादा लगता है. उनका हेयरस्टाइल साल दर साल और जवान हो रहा है. अच्छी लाइटिंग टीम उनकी झुर्रियों को आसानी से गायब कर सकती है. थरूर का कहना है कि खान जब 70वां जन्मदिन मनाएंगे तो वे जरूर किशोर अवस्था के रोल के लिए ऑडिशन देंगे.
क्या है द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिटन बटन
बता दें, द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन नाम की कहानी 1922 में प्रकाशित हुई थी, जिस पर साल 2008 में हॉलीवुड में एक मूवी बनी. ब्रैड पिट ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई. उनका किरदार इसमें बूढ़े व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है, जिसकी उम्र घटती जा रही है. फिल्म में ब्रैड बूढ़े से जवान हो गए हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us