आतंकवाद पर शहबाज की सरकार कैसे विश्व की आंखों में धूल झोंकी रही है. इसे लेकर भारत सरकार की ओर से सात डेलिगेशन इसका पर्दाफाश करेंगे. मगर थरूर के नाम को लेकर कांग्रेस नया राग अलाप रही है. केंद्र सरकार की ओर से विदेश जाने वाले डेलिगेशन की सूची सामने आई है. इस पर विवाद शुरू हो चुका है. कांग्रेस ने इस लिस्ट पर सवाल उठाए हैं. शुक्रवार सुबह संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ विपक्ष के नेता राहुल गांधी से चर्चा की. दरअसल, डेलिगेशन के लिए कांग्रेस की ओर 4 सांसदों का नाम मांगे गए थे. कांग्रेस ने चार नाम- आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार दिए थे. मगर इन्हें न चुनकर शशि थरूर को चुना गया.