भारत से मिली करारी हार पाकिस्तान की हुकूमत और फौज पचा नहीं पा रही है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर अपने ही मुल्क की जनता को बेवकूफ बनाने में लगी है. झूठे दावों और झूठे बयानों से वे नैरिटिव सेट करने में लगे हैं. वहीं, पाकिस्तान की फौज भी मुंह की खाने के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है. नवाज शरीफ भी अब पाकिस्तानी सरकार को बचाने में लगे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान के हमले को डिजाइन किया था. पाकिस्तान में इस वजह से शरीफ खानदान का मजाक उड़ रहा है.