न्यूज नेशन गुरुवार को 10 बड़ी खबरों के अपडेट लेकर सामने आया है. बिहार में विपक्ष को झटका लगा है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने वोटर लिस्ट रिवीजन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इस पर भाजपा ने विपक्ष पर हमला बोला है. उसका कहना है कि इस तरह से नए वोटरों के नाम लिस्ट में जुड़ेंगे. वहीं आरजेडी का कहना है कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. कर्नाटक में कांग्रेस की खींचतान अब दिल्ली पहुंच चुकी है. वर्तमान सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि वे ही पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. वहीं डी शिवकुमार सीएम बनने की अटकलों को लेकर खुलकर जवाब नहीं दे रहे हैं. शशि थरूर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में इमरजेंसी को लेकर एक आर्टिकल लिखा. इसमें उन्होंने इमरजेंसी को सही नहीं ठहराया है. इस पर प्रियंका गांधी ने जवाब देने से इनकार कर दिया है.