बिहार में विपक्ष को झटका, SC ने वोटर लिस्ट रिवीजन पर रोक लगाने से किया इनकार, जानें 10 बड़े अपडेट

देश और दुनिया की बड़ी अपडेट के​ लिए न्यूज नेशन एक बार आपके सामने दस बड़ी खबरें लेकर सामने आया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

देश और दुनिया की बड़ी अपडेट के​ लिए न्यूज नेशन एक बार आपके सामने दस बड़ी खबरें लेकर सामने आया है.

न्यूज नेशन गुरुवार को 10 बड़ी खबरों के अपडेट लेकर सामने आया है. बिहार में विपक्ष को झटका लगा है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने वोटर लिस्ट रिवीजन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. इस पर भाजपा ने विपक्ष पर हमला बोला है. उसका कहना है कि इस तरह से नए वोटरों के नाम लिस्ट में जुड़ेंगे. वहीं आरजेडी का कहना है कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. कर्नाटक में कांग्रेस की खींचतान अब दिल्ली पहुंच चुकी है. वर्तमान सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि वे ही पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे. वहीं डी शिवकुमार सीएम बनने की अटकलों को लेकर खुलकर जवाब नहीं दे रहे हैं. शशि थरूर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में इमरजेंसी को लेकर एक आर्टिकल लिखा. इसमें उन्होंने इमरजेंसी को सही नहीं ठहराया है. इस पर प्रियंका गांधी ने जवाब देने से इनकार कर दिया है.  

Advertisment
Supreme Court Bihar
Advertisment