Pulwama Encounter News: जम्मू-कश्मीर में अब पहलगाम आतंकी हमले का अब हिसाब हो रहा है. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को ढूंढ-ढूंढकर मारा जा रहा है. सेना पूरी तरह से घाटी में सक्रिय है. सुरक्षाबलों ने पुलवामा में आज यानी गुरुवार को भी तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है. पुलवामा के त्राल में सुबह के वक्त सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों का खात्मा कर दिया. त्राल के नादेर इलाके में मारे गए ये तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे. पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए सभी आतंकियों की पहचान हो चुकी है. इनका कनेक्शन पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से निकला है. ये सभी अवंतीपोरा के त्राल इलाके में मौजूद थे.