Tamil Nadu Elections: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की आहट शुरू, कांग्रेस-डीएमके के बीच सीट बंटवारे को लेकर हो रही बातचीत

Tamil Nadu Elections: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और डीएमके के बीच गठबंधन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कांग्रेस 40 सीटें चाहती है लेकिन डीएमके उन्हें 32 सीटें दे सकती है.

Tamil Nadu Elections: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और डीएमके के बीच गठबंधन को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कांग्रेस 40 सीटें चाहती है लेकिन डीएमके उन्हें 32 सीटें दे सकती है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Tamil Nadu ELections File

Tamil Nadu Elections: (AI)

Tamil Nadu Elections: तमिलनाडु में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिस वजह से राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है. सत्तारूढ़ डीएमके और कांग्रेस नए सिरे से गठबंधन की कोशिश में जुट गए हैं. डीएमके के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव आसान नहीं माना जा रहा है क्योंकि एक्टर विजय थालापति भी अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कड़गम (TVK) के साथ मैदान में है. भाजपा भी जोर लगा रही है. एआईएडीएमके एनडीए के ध्वज तले डीएमके को कड़ी टक्कर देगी. 

Advertisment

कांग्रेस को 32 सीट का ऑफर

कांग्रेस नेताओं के बयानों को देखें तो ऐसा लगता है कि पार्टी गठबंधन के लिए अधिक सीटों की डिमांड करेगी. कांग्रेस सासंद मणिकम टैगोर ने कहा कि पार्टी न सिर्फ गठबंधन की सीटें चाहती है बल्कि जीत हासिल होने पर सरकार में हिस्सेदारी भी चाहती है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने जहां गठबंधन के लिए 40 सीटों का लक्ष्य रखा है वहीं, डीएमके उसे सिर्फ 32 सीटें देना चाहती है. हालांकि, कांग्रेस 38 सीटों पर गठबंधन फाइनल कर सकती है. 

राहुल गांधी को टीवीके के साथ गठबंधन के लिए मना रही पार्टी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु कांग्रेस नेतृत्व राहुल गांधी को विजय की टीवीके के साथ संभावित गठबंधन के लिए मनाने की कोशिश कर रही है. टीवीके ने गठबंधन की पहल की है. मामले में मणिकम टैगोर का बयान सामने आया है, जिसके बाद से तमिलनाडु में नए राजनीतिक समीकरणों को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी है. 

राहुल गांधी और विजय अच्छे दोस्त हैं- टीवीके नेता

टीवीके के प्रवक्ता फेलिक्स गेराल्ड का कहना है कि उनके चीफ विजय थालापति और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अच्छे दोस्त हैं. उनका दावा है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन किया जा सकता है और इसकी संभावनाएं बहुत अधिक हैं. फेलिक्स का कहना है कि तमिलनाडु कांग्रेस नेतृत्व में आंतरिक मामले बहुत हैं, जिस वजह से देरी हो सकती है. टीवीके नेता निर्मल कुमार का कहना है कि गठबंधन के बारे में अंतिम फैसला पार्टी प्रमुख विजय से बात करने के बाद ही लिया जाएगा. दोनों पार्टियों के नेता को परामर्श करेंगे फिर ही गठबंधन से जुड़ी कोई घोषणा होगी.

Tamil Nadu Elections
Advertisment