/newsnation/media/media_files/2025/12/08/school-holiday-for-the-students-of-tamil-nadu-puducherry-andhra-pradesh-kerala-or-maharashtra-2025-12-08-19-19-37.jpeg)
School Holiday
School Holiday: दक्षिण और पश्चिम भारत के विभिन्न हिस्सों में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में स्कूलों की घंटी नहीं बजेगी. इसके कई कारण हैं. कहीं चक्रवाती तूफान ने हालात बिगाड़ रखे हैं तो कहीं शिक्षकों ने हड़ताल करके स्कूल बंद करवा दिए हैं. स्थानीय निकाय चुनाव के वजह से भी कहीं स्कूल बंद हो रहे हैं. आठ दिसंबर से 13 दिसंबर तक विभिन्न राज्यों में पढ़ाई पर ब्रेक लगने वाला है. किन-किन राज्यों में स्कूल बंद होगा, आइये जानते हैं….
पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में बारिश के चलते स्कूल बंद
चक्रवाती तूफान दितवाह के वजह से दक्षिण भारत के कई इलाकों में मौसम बिगड़ गया है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो रहा है. राज्य सरकार दिन-ब-दिन छुट्टियों का ऐलान कर रही है. परिजनों से कहा गया है कि बच्चों को स्कूल भेजने से पहले संबंधित स्कूल से बात कर लें.
शिक्षकों की राज्यव्यापी हड़ताल से महाराष्ट्र में पढ़ाई ठप
महाराष्ट्र में स्थिति बिल्कुल अलग है. शिक्षक संगठनों के बड़े आंदोलन के चलते पढ़ाई पर असर पड़ा है. प्रदेश के 25 हजार स्कूलों में से लगभग 18 हजार स्कूल बंद हैं. शिक्षक और गैर शिक्षण कर्माचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. मराठवाड़ा में कई स्कूल बंद हैं. मुंबई में इसका असर कम दिखा है.
केरल में चुनावी छुट्टी
9 और 11 दिसंबर को केरल सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव के वजह से आधिकारिक स्कूल छुट्टियों का ऐलान किया है. सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल इन दो दिनों में बंद रहेंगे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us