CJI Salary: देश के CJI को कितनी मिलती है सैलरी? सरकारी सुविधाएं जानकर हैरान हो जाएंगे आप

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) देश की न्यायपालिका का सबसे बड़ा पद होता है. यह पद न केवल जिम्मेदारी और सम्मान से भरा होता है, बल्कि इसके साथ कई विशेष सुविधाएं और वेतन लाभ भी जुड़ते हैं.

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) देश की न्यायपालिका का सबसे बड़ा पद होता है. यह पद न केवल जिम्मेदारी और सम्मान से भरा होता है, बल्कि इसके साथ कई विशेष सुविधाएं और वेतन लाभ भी जुड़ते हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
CJI Salary

आज 24 नवंबर 2025 को जस्टिस सूर्यकांत भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ लेंगे. वह मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी.आर. गवई की जगह जिम्मेदारी संभालेंगे. जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग 15 महीने का होगा, और वे 9 फरवरी 2027 को 65 वर्ष की आयु पूरी होने पर रिटायर होंगे.

Advertisment

आपको बता दें कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India) देश की न्यायिक प्रणाली के सबसे बड़े पद पर होते हैं. ये सुप्रीम कोर्ट के मुखिया होते हैं. वे सुप्रीम कोर्ट के प्रमुख होने के साथ न्याय व्यवस्था की निगरानी करते हैं. उनके निर्णय और नेतृत्व का प्रभाव संपूर्ण न्याय प्रणाली पर पड़ता है. इतने महत्वपूर्ण पद पर होने के कारण इन्हें न केवल अच्छा वेतन मिलता है बल्कि कई सरकारी सुविधाएं भी दी जाती हैं. तो आइए जानते हैं CJI को कितनी सैलरी मिलती है और कौन-कौन से भत्ते दिए जाते हैं.

मुख्य न्यायाधीश को मिलने वाली सैलरी और सुविधाएं

भारत सरकार के नियमों के अनुसार CJI को हर महीने 2.80 लाख रुपये वेतन मिलता है. यह वेतन ‘सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट जज वेतन अधिनियम’ के तहत तय होता है. इसमें सिर्फ बेसिक सैलरी शामिल है जबकि बाकी सुविधाएं अलग से मिलती हैं जो उनकी कुल आय को और भी बेहतर बनाती हैं. CJI को मिलने वाली अन्य सरकारी सुविधाएं हैं-

  • दिल्ली में मुफ्त सरकारी बंगला

  • निजी ड्राइवर, सहायक और सुरक्षा

  • बिजली-पानी की मुफ्त या रियायती सुविधा

  • मोबाइल और लैंडलाइन फोन की मुफ्त सुविधा

  • सरकारी खर्च पर देश-विदेश की यात्रा

  • मुफ्त मेडिकल सुविधा

  • रिटायरमेंट के बाद पेंशन और सुरक्षा लाभ

जस्टिस सूर्यकांत के बारे में 

जस्टिस सूर्यकांत का जन्म 10 फरवरी 1962 को हरियाणा के हिसार जिले में एक सामान्य परिवार में हुआ. उनकी शिक्षा भी वहीं से शुरू हुई. उन्होंने वकालत की शुरुआत हिसार में की और बाद में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में वकील रहे. उन्होंने 2011 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई (पोस्ट ग्रेजुएशन) में पहला स्थान हासिल किया. फिर 2018 में हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने. बाद में सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हुए. अब वे देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Who is Justice Surya Kant: कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत, आज देश के 53वें CJI के तौर पर लेंगे शपथ

national news Chief Justice Of India Justice Surya Kant CJI Salary
Advertisment