/newsnation/media/media_files/2025/12/31/s-jaishankar-meet-ayaz-sadiq-2025-12-31-18-08-38.jpg)
बांग्लादेश में हुई मुलाकात Photograph: (X)
भारत के विदेश मंत्री बुधवार को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने ढाका पहुंचे. इस दौरान उनकी पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक से एक संक्षिप्त और अनौपचारिक मुलाकात हुई.
अंतरिम सरकार प्रमुख ने दी जानकारी
दोनों नेताओं की इस मुलाकात की जानकारी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख Muhammad Yunus ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी. उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार से पहले पाकिस्तानी नेशनल असेंबली के स्पीकर ने भारत के विदेश मंत्री से अभिवादन किया.
भारत-पाक तनाव के बाद अहम मुलाकात
यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब कुछ ही महीने पहले मई में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया था. ऐसे माहौल में जयशंकर और पाक स्पीकर की यह अनौपचारिक भेंट कूटनीतिक दृष्टि से अहम मानी जा रही है, हालांकि दोनों पक्षों की ओर से किसी औपचारिक बातचीत की जानकारी सामने नहीं आई है.
खालिदा जिया के आवास पर हुई मुलाकात
जानकारी के अनुसार, जयशंकर और अयाज सादिक की यह मुलाकात खालिदा जिया के आवास पर हुई. दोनों नेताओं ने शोक कार्यक्रम के दौरान एक-दूसरे से मुलाकात की और औपचारिकताओं के दायरे में बातचीत की.
80 वर्ष की उम्र में हुआ खालिदा जिया का निधन
बता दें कि खालिदा जिया का मंगलवार को 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और देश की सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों में शुमार की जाती थीं. उनके निधन से बांग्लादेश की राजनीति में एक युग के अंत के रूप में देखा जा रहा है.
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
बुधवार को बांग्लादेश में खालिदा जिया का राजकीय अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज झुका रहा. राजधानी ढाका की सड़कों से उनका पार्थिव शरीर राष्ट्रीय ध्वज से ढके वाहन में ले जाया गया. बड़ी संख्या में राजनीतिक नेता, विदेशी प्रतिनिधि और आम लोग उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे.
ये भी पढ़ें- यूनुस के सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश में भीड़ के हमलों में 293 लोग मारे गए: रिपोर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us