/newsnation/media/media_files/2025/08/18/russian-president-putin-called-pm-modi-2025-08-18-17-52-46.jpg)
Russian President Putin called PM Modi Photograph: (Social Media)
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है. इस दौरान पुतिन ने पीएम मोदी से हाल ही में अमेरिका के अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत साझा की है. बातचीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने दोस्त पुतिन को धन्यवाद कहा है.
PM Narendra Modi tweets, "Thank my friend, President Putin, for his phone call and for sharing insights on his recent meeting with President Trump in Alaska. India has consistently called for a peaceful resolution of the Ukraine conflict and supports all efforts in this regard. I… https://t.co/BFH2ekbT6vpic.twitter.com/dEM7kIev5V
— ANI (@ANI) August 18, 2025
पीएम मोदी ने पुतिन का किया धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन को फ़ोन कॉल के लिए और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी हालिया बैठक के बारे में जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद. भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी प्रयासों का समर्थन करता है. मैं आने वाले दिनों में हमारे निरंतर आदान-प्रदान की आशा करता हूँ."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन को फ़ोन कॉल के लिए और अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप के साथ अपनी हालिया बैठक के बारे में जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद। भारत ने यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान का लगातार आह्वान किया है और इस संबंध में सभी… pic.twitter.com/3Tv3s35obR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 18, 2025
15 अगस्त को अलास्का में हुई थी दोनों नेताओं की बैठक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच 15 अगस्त को अलास्का में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी. इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन वॉर को रोकने को लेकर चर्चा हुई थी. हालांकि मीटिंग में दोनों देशों के बीच सीजफायर जैसा कोई समझोता नहीं सका. लेकिन ट्रंप ने इस बैठक को साकारात्मक बताया था और आगे भी मीटिंग की संभावनाएं जताई थी. मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा था कि अलास्का में सीजफायर जैसी तो कोई घोषणा नहीं हो सकी, लेकिन अब वो इसको लेकर ईयू और यूक्रेन के पास जाएंगे ताकि चीजों को आगे बढ़ाया जा सके. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच अगली बैठक रूस की राजधानी मॉस्को में हो सकती है.
भारत के लिए क्यों खास थी बैठक
अलास्का में हुई ट्रंप और पुतिन की बैठक पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई थी. भारत के लिए भी यह शिखर वार्ता काफी खास थी. क्योंकि डोनाल़्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया है. जबकि रूस से कच्चा तेल खरीदने पर 25 पेनाल्टी अलग से लगाई है. ट्रंप का कहना है कि तमाम प्रतिबंधों के बाद भी भारत लगातार रूस से तेल खरीद रहा है. भारत द्वारा खरीदे जा रहे तेल के पैसों का इस्तेमाल रूस यूक्रेन वॉर में कर रहा है. यही नहीं ट्रंप ने भविष्य में रूस से तेल की खरीद जारी रखने पर भारत पर और ज्यादा टैरिफ लगाने की बात भी कही थी. ऐसे में अगर रूस-यूक्रेन वॉर का हल निकलता है तो भारत को ट्रंप के टैरिफ से राहत मिल सकती है.