Rules change from 1 March 2025 : 1 मार्च यानी महीने के पहले दिन है हर महीने की शुरुआत की तरह इस बार भी कई सारे नियमों में बड़ा दलाव हुआ है. इन बदलावों का असर आपकी जेब पर पड़ना मानो तय है. इनमें एलपीजी गैस की कीमतों से लेकर यूपीआई तक कई सारे नियम हैं. चलिए आपको बताते हैं वो नियम कौन-कौन से हैं. सबसे पहला एलपीजी गैस की कीमतों में बदलाव हुआ है. 1 मार्च को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट तय हो गए हैं. 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत इस महीने बढ़ गई है.
गैस के दामों में बढ़ोतरी
दिल्ली से लेकर बाकी शहरों तक सिलेंडर के दाम ₹6 बढ़ा दिए गए हैं, जबकि पिछले महीने बजट के समय 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत ₹7 कम की गई थी. अब यह राहत वापस ले ली गई है. दूसरा यूपीआई से इंश्योरेंस का प्रीमियम भरना आसान हो गया है. 1 मार्च 2025 से यूपीआई के जरिए इंश्योरेंस प्रीमियम भरना आसान हो गया है. यूपीआई ट्रांजैक्शन में एक बड़ा बदलाव हुआ है.भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नए नियम के तहत अब यूपीआई से इंश्योरेंस प्रीमियम का पेमेंट करना पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है. IRDAI ने यूपीआई के जरिए बीमा एएसबीए नाम का नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका मकसद ग्राहकों के लिए पेमेंट प्रोसेस आसान बनाना है. इसके जरिए पॉलिसी होल्डर अपने बैंक अकाउंट में प्रीमियम पेमेंट के लिए पैसे ब्लॉक कर सकते हैं.
म्यूचुअल फंड के नियम में बदलाव
तीसरा म्यूचुअल फंड के नियम में बदलाव हुआ है. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड और डीमेट अकाउंट्स में नॉमिनेशन के नियमों में बदलाव किए हैं, जो 1 मार्च 2025 से लागू हो गए हैं. नए नियम के अनुसार इन्वेस्टर्स अब अपने डीमेट अकाउंट्स या म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में 10 लोगों को नॉमिनी बना सकते हैं. इस बदलाव का मकसद बिना क्लेम वाली एसेट्स में कमी लाना और बेहतर इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट सुनिश्चित करना है.
यूएएन एक्टिवेट करने की डेडलाइन बढ़ी
इन सबके अलावा यूएएन एक्टिवेट करने की डेडलाइन भी आने वाली है. दरअसल, ईपीएफओ ने चालू वित्त वर्ष में नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी यूएएन एक्टिव करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 मार्च कर दी है. अब यूएएन एक्टिवेशन का काम 15 मार्च तक पूरा करना होगा. पहले इसके लिए 15 फरवरी की तारीख तय की गई थी.
इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
वहीं मार्च महीने में बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें, क्योंकि मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 14 दिनों में होली ईद उल फितर और अन्य त्यौहारों समेत दूसरे चौथे शनिवार और रविवार का वीकली हॉलीडे भी शामिल है.