अखिलेश के बयान पर बवाल
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के इटावा में हुए कथावाचक विवाद पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि "कुछ कथावाचक 50 लाख तक लेते हैं" और कई कथावाचक लाखों रुपये अंडर टेबल लिया करते हैं. इस बयान के बाद से सूबे की सियासत में उबाल देखा गया है. भाजपा ने इस पलटवार किया है. पार्टी का कहना है कि अखिलेश तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं.
महाराष्ट्र में हिंदी भाषा के विरोध में उद्धव और राज
मराठी भाषा के मामले को लेकर एकजुट होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे एकजुट होकर एक रैली में हिस्सा लेंगे. ये रैली 5 जुलाई को होनी है. इस रैली को लेकर जगह तय नहीं हुई है. यूबीटी और मनसे की इस रैली को मराठी भाषा के समर्थन में एक ऐतिहासिक कदम के रूप में देखी जा रही है. इसे थ्री-लैंग्वेज पॉलिसी से जुड़े सरकारी आदेश (GR) को रद्द करने की जीत के रूप में मनाया जाएगा.