/newsnation/media/media_files/2025/10/13/rouse-avenue-court-land-for-job-scam-and-irctc-scam-lalu-prasad-yadav-and-tejashwi-yadav-2025-10-13-10-22-32.jpg)
लालू प्रसाद यादव, राबड़ी यादव और तेजस्वी यादव आईआरसीटीसी घोटाले के आरोपी है. अदालत ने उन पर ये आरोप तय किए हैं, दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुबह 10 बजे से मामले की सुनवाई शुरू हुई, जिसमें लालू यादव, तेजस्वी और राबड़ी यादव तीनों हाजिर रहे. अदालत ने मामले में तीनों के खिलाफ धारा 420 के तहत भी आरोप तय किए हैं.
#UPDATE | IRCTC hotels corruption case | The Rouse Avenue court frames charges against former Railway Minister Lalu Prasad Yadav, former Bihar CM Rabri Devi, RJD leader Tejashwi Yadav and others.
— ANI (@ANI) October 13, 2025
This case pertains to alleged corruption in the tender of two IRCTC hotels in… https://t.co/VTz3gzjDRZ
The court has framed charges under different sections. However, all the accused are charged with criminal conspiracy. Lalu Prasad Yadav pleaded not guilty, and he says he will face the trial.
— ANI (@ANI) October 13, 2025
आईआरसीटीसी के दो होटल बेचने का आरोप
लालू यादव सहित अन्य लोगों पर आईआरसीटीसी के दो होटल को बेचने का आरोप है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सीबीआई मामले की जांच कर रही है. उसने आपके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं. सीबीआई को कोट करते हुए कहा अदालत ने कहा कि लालू की जानकारी में साजिश रची गई थी. हालांकि, लालू, तेजस्वी और राबड़ी ने खुद को निर्दोष माना है.