भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मखलिगंज थाना क्षेत्र के धापाड़ा हाट से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक रोहिंग्या दंपति को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूत्रों से यह सूचना मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए पति-पत्नी म्यांमार के निवासी हैं. नेपाल जाने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें दबोच लिया. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.आपको बता दें कि देश में रोहिंग्याओं की पहचान के लिए कैंप लगाकर अभियान चल रहे हैं. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस ने रोहिंग्याओं की जांच के लिए खास अभियान शुरू किया. पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में शनिवार को एक सत्यापन अभियान चलाया गया.
लोगों के दस्तावेजों की जांच में जुटी है पुलिस
पुलिस इस दौरान झुग्गी बस्तियों में कैंप लगाया और वहां रहने वाले लोगों के दस्तावेजों की जांच में जुटी है. सत्यापन में आधार कार्ड, पहचान पत्र के साथ सभी दस्तावेजों की जांच हुई. इसके साथ मूल स्थान से जुड़ी जानकारी भी शामिल की गई. इस अभियान में कुल 108 लोगों की जांच की गई. इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी मौजूद थे. पुलिस के अनुसार यह सत्यापन अभियान आगे भी जारी रहने वाला है. इससे किसी अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सकेगी. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा.
पहचान को लेकर दस्तावेजों की जांच हो रही
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने संगम विहार और गिल फार्म जैसे कई क्षेत्रों में संदिग्ध बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं की पहचान को लेकर अभियान चलाया गया था. पुलिस अफसरों के मुताबिक, इन इलाकों में झुग्गियों में रह रहे लोग संदिग्ध पाए गए हैं. उनकी पहचान को लेकर दस्तावेजों की जांच हो रही है. दिल्ली पुलिस इन लोगों के वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज जांच रही है. इसके साथ पुलिस सोशल मीडिया की जांच में जुटी हुई है. इस तरह से यह पता चल सकेगा कि इनके संबंध किन देशों से जुड़े हुए हैं. दिल्ली पुलिस संदिग्ध लोगों के बैंक अकाउंट डिटेल्स को जांच रही है. इससे तय होगा कि वे अवैध रूप से कहीं दिल्ली में तो नहीं रह रहे.
ये भी पढ़ें: सीरिया में मचा कत्लेआम, अब सैंकड़ों नागरिकों की हत्या, अंतरिम राष्ट्रपति ने शांति की अपील की