/newsnation/media/media_files/2025/02/24/nnb1haOLasuddFmXguTc.jpg)
मध्य प्रदेश और बिहार में सड़क हादसे Photograph: (Social Media)
Road Accident: बिहार और मध्य प्रदेश में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. जहां मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बस और एसयूवी की टक्कर में 6 लोगों की जान चली गई तो उधर बिहार की राजधानी पटना में ट्रक और टैंपो की जोरदार टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश में हादसे का शिकार हुए लोग महाकुंभ में संगम स्नान कर वापस लौट रहे थे.
बस की टक्कर से एसयूवी कार के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील के पहेरवा इलाके में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां एनएच-7 पर खितौला थाना क्षेत्र में एक बस और एसयूवी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें जबलपुर रेफर किया गया है.
महाकुंभ से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि एसयूवी कार सवार सभी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान कर लौट रहे थे. तभी उनकी गाड़ी सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एक बस से टकरा गई. जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एसयूवी में सवार सभी श्रद्धालु कर्नाटक के रहने वाले थे. सभी महाकुंभ में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही सिहोरा-खितौला पुलिस मौके पर पहुंची.
मरने वालों की पहचान विरुपक्सि गुमती, बस्वराज कुरति, बालाचंद्र और राजू के रूप में की गई है. वहीं घायलों की पहचान सदाशिव और मुस्ताफ के रूप में हुई है. बता दे कि महाकुंभ में शामिल होने आ रहे या महाकुंभ से वापस जा रहे कई श्रद्धालु सड़क हादसों में जान गंवा चुके हैं. इससे पहले 11 फरवरी को इसी रूट पर एक ट्रैवलर गाड़ी और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई थी. जिसमें आंध्र प्रदेश के आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी.
Bihar | Seven people died, and others were injured in a collision between a truck and a tempo on the Noora bridge in Masaurhi, Patna. The injured have been admitted to the hospital. The collision was so severe that both, the truck and the tempo fell from the bridge: SDPO Masaurhi
— ANI (@ANI) February 24, 2025
पटना में ट्रक टेंपो की टक्कर में 7 लोगों की मौत
उधर बिहार की राजधानी पटना में हुए एक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा रविवार देर रात पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूर बाजार के पास हुआ. जहां एक टेंपो और ट्रक की टक्कर हो गई. हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने दी हादसे की जानकारी
पटना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें पटना पुलिस ने लिखा, '23 फरवरी की रात लगभग साढ़े 9 बजे मसौढ़ी थाना क्षेत्र में नूरा पुल के पास एक ट्रक और एक टेंपो के बीच टक्कर हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 मसौढ़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. इस हादसे में 7 लोगों के मौत हुई है. बताया जा रहा है ट्रक और टेंपो के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां पुल से नीचे गिर गईं. जब ये हादसा हुआ उस वक्त ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे.