राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) का एक प्रतिनिधिमंडल 31 जुलाई को हुई हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए मंगलवार को हरियाणा के दंगा प्रभावित नूंह (मेवात) जिले का दौरा करेगा।
प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव यशवीर सिंह, रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेन्द्र चौधरी और थाना भवन के पूर्व विधायक राव वारिस शामिल होंगे।
चौधरी ने कहा कि टीम पीड़ितों से मिलेगी और नूंह में मौजूदा स्थिति का आकलन करेगी।
उन्होंने कहा, जिला प्रशासन कार्रवाई की आड़ में निर्दोष लोगों पर अत्याचार कर रहा है।
आरएलडी का यह रुख पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा नूंह में विध्वंस अभियान पर रोक लगाने के कुछ घंटों बाद आया है। जिला प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ अपनी कार्रवाई के तहत एक तीन मंजिला होटल और कुछ मेडिकल की दुकानों सहित कई इमारतों को ध्वस्त कर दिया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS