Richest and Poorest CM of India
देश में जब अमीर मुख्यमंत्रियों की बात आती है तो चंद्रबाबू नायजू का नाम लिस्ट में सबसे पहले आता है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर सीएम हैं. खास बात यह है कि देश के मौजूदा 30 मुख्यंत्रियों के पास कुल संपत्ति का करीब 57% हिस्सा चंद्रबाबू नायडू के पास है. देखिए देश के मुख्यंत्रियों की संपत्ति के मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू नंबर एक पर हैं. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाले एनजीओ एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी एटीआर और नेशनल इलेक्शन वॉच की एक रिपोर्ट से देश के मौजूदा मुख्यंत्रियों की संपत्ति का खुलासा हुआ. चुनावी हलफनामों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि चंद्रबाबू नायडू के पास 931.8 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
वहीं, अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में दूसरा नंबर आता है. अरुणाचल के सीएम पीमा खानू का. उनके पास 332.5 करोड़ रुपए की प्रोपर्टी है. जबकि तीसरा नाम कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया है. उनके पास 51.93 करोड़ की संपत्ति है. नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो का नाम लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. नेफ्यू के पास 46.95 करोड़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास 42.04 करोड़ रुपए की संपत्ति है. अब बात करते हैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की. उनके पास 15.38 लाख रुपए की चल संपत्ति और किसी प्रकार की अचल संपत्ति नहीं है.