अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना दूसरा कार्यकाल आरंभ होने से पहले टैरिफ को लेकर दुनिया के देशों को धमाकाना शुरू किया है. डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार, अगर BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, साऊथ अफ्रीका जैसे विकासशील देशों का समूह) देशों ने अमेरिकी डॉलर को रिप्लेस करने का प्रयास किया तो उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. ट्रंप की ये धमकी विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान बाद सामने आई है.
ये भी पढ़ें: भारत की ताकत में होगा इजाफा, जल्द नौसेना के बेड़े में शामिल होंगे 26 राफेल लड़ाकू विमान
विदेश मंत्री ने बेहद सधे हुए लहजे में ये कहा
सीआईआई पार्टनरशिप समिट में विदेश मंत्री ने बेहद सधे हुए लहजे में कहा, 'ट्रंप के दूसरे कार्यकाल को लेकर व्यापारिक हलकों ये बातें जारी हैं. उन्हें इस बात मुझे हैरानी नहीं कि इस पर बहस की जाए. ट्रंप के पहले शासनकाल में दुनिया के अलग-अलग देशों में प्रशासन से अलग-अलग अनुभव हुए.
यह पारस्परिक रूप से लाभकारी है
मैं यह विश्वास के साथ यह कह सकता हूं कि भारत के लिए अमेरिका के साथ रणनीतिक मेलजोल वक्त के साथ गहरा रहा है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा वातावरण तैयार किया गया है, जिसमे अधिक सहयोग की बात कही जा सकती है.' जयशंकर के अनुसार, 'स्वाभाविक रूप से दो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के बीच हमेशा कुछ देना और लेना होगा. जब हम आर्थिक या प्रौद्योगिकी डोमेन को देखा करते हैं तो हाल के वर्षों में भारत-अमेरिका के बीच विश्वसनीय और भरोसेमंद साझेदारी हुई. इससे आगे कुछ भी है, यह पारस्परिक रूप से लाभकारी है. इसको लेकर जितना अधिक योगदान दे सकता है, हमारी अपील है कि उतनी ही मजबूत होगी.