RBI Update: आरबीआई जल्द लाएगी 10 और 500 के नए नोट, पुराने नोटों पर भी आया अपडेट

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अपडेट सामने आया है. इस अपडेट के मुताबिक 10 और 500 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे. ऐसे में पुराने नोटों का क्या होगा. इसको लेकर भी जानकारी दी गई है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से अपडेट सामने आया है. इस अपडेट के मुताबिक 10 और 500 रुपए के नए नोट जारी किए जाएंगे. ऐसे में पुराने नोटों का क्या होगा. इसको लेकर भी जानकारी दी गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
RBI will Release 10 and 500 rupees new currency

RBI Update: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर से 10 रुपये और 500 रुपये के नए बैंक नोट जारी करने की घोषणा की है. इस बार यह नोट महात्मा गांधी (नई) शृंखला के तहत जारी किए जाएंगे और इन पर हाल ही में नियुक्त किए गए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे. हालांकि, आरबीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि नए नोटों की शुरुआत से पहले जारी की गई करेंसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा और वे पहले की तरह ही प्रचलन में बनी रहेंगी.

क्या हैं नए नोटों की खास बातें?

Advertisment

आरबीआई की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि इन नए नोटों का डिज़ाइन मौजूदा महात्मा गांधी (नई) सीरीज़ के 10 और 500 रुपये के नोटों के जैसा ही रहेगा. इसका अर्थ यह है कि जनता को नोट की रंग, डिज़ाइन और सुरक्षा विशेषताओं में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं करनी चाहिए. केवल एक अहम बदलाव होगा और वह है — नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर.

संजय मल्होत्रा ने दिसंबर 2024 में आरबीआई के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला था. उन्होंने पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह ली, जो छह वर्षों तक इस पद पर रहे। अब उनकी नियुक्ति के बाद से आरबीआई नए नोटों की छपाई में उनके हस्ताक्षर शामिल कर रहा है.

क्या पुरानी करेंसी अब अमान्य हो जाएगी?

क्या पुरानी करेंसी बंद हो जाएगी, इसका जवाब है नहीं.  रिज़र्व बैंक ने यह पूरी तरह से स्पष्ट किया है कि पुराने 10 रुपये और 500 रुपये के नोटों की वैधता पर कोई असर नहीं होगा. इनका चलन वैसे ही बना रहेगा जैसे अभी है. इसका मतलब यह है कि आपके पास यदि पुराने नोट हैं, तो उन्हें बदलने की कोई जरूरत नहीं है और आप उन्हें पहले की तरह ही उपयोग में ला सकते हैं.

INDIA India News in Hindi RBI New Currency Note RBI Update New Currency 10 rupees new currence 500 rupees new currency
Advertisment