/newsnation/media/media_files/2025/01/25/foodzfZ8jVdwUQjtE54x.jpg)
गणतंत्र दिवस परेड देखने पहुंचेंगे 10 हजार विशेष मेहमान Photograph: (File Photo)
Republic Day 2026: भारत इस साल अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर 26 जनवरी को दिल्ली में कर्तव्य पथ परेड का आयोजन होगा. जिसके जरिए भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखाए. 10 हजार विशेष मेहमान इस परेड के साक्षी बनेंगे. सरकार ने इन विशेष मेहमानों को किसी क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित करने के तौर पर न्योता भेजा है. इन मेहमान के साथ उनके पति या पत्नी भी कर्तव्य पथ पर परेड देखने पहुंचेंगे.
इन क्षेत्रों में योगदान देने वालों को भेजा गया न्योता
बता दें कि सरकार ने इस बार ऐसे लोगों को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. जिसमें आय और रोजगार सृजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बेस्ट इनोवेटर्स, रिसर्चर और स्टार्ट-अप, स्वयं सहायता समूह और प्रमुख सरकारी पहलों के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लोग शामिल हैं. इनके अलावा विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के विजेता, नेचुरल तरीके से खेती करने वाले किसान और गगनयान, चंद्रयान जैसे इसरो के अभियानों में अपने काम से नई पहचान बनाने वाले वैज्ञानिक भी शामिल हैं.
इनके अलावा हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले भी खास मेहमान इस लिस्ट में शामिल हैं. जबकि रेहड़ी-पटरी विक्रेता, गायक और पीएम मुद्रा योजना से लोन हासिल कर सफल बिजनेस चलाने वाली महिलाओं को भी सरकार ने आमंत्रित किया है. जो उनके जमीनी स्तर पर विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान होगा. यही नहीं इस सूची में कई अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वालों को भी गणतंत्र दिवस परेड के लिए आमंत्रित किया गया है.
बैठने के लिए किया गया खास इंतजाम
बता दें कि हर क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को गणतंत्र दिवस परेड के लिए आमंत्रित करने के पीछे सरकार का मकसद राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सम्मान देना और राष्ट्रीय कार्यक्रमों में जन भागीदारी को बढ़ाना है. इसके साथ ही इस बार खास मेहमानों के लिए कर्तव्य पथ पर बैठने के लिए अलग से विशेष इंतजाम किया गया है. गणतंत्र दिवस परेड के बाद इन मेहमानों को दिल्ली भ्रमण और मंत्रियों से संवाद की भी योजना है.
ये भी पढ़ें: Republic Day Sale 2026: खुशखबरी! इस तारीख से शुरू होगी अमेजन की ग्रेट रिपबल्कि डे सेल, जानें क्या कुछ होगा खास
नदियों के नाम पर बनाई जाएगी दर्शक दीर्घा
इसके साथ ही रक्षा मंत्रालय ने इस बार वीआईपी कल्चर खत्म करते हुए दर्शक दीर्घाओं का नाम नदियों के नामों पर रखा है. जैसे गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र, कावेरी, कोसी, कृष्णा, महानदी, नर्मदा, पेन्नार, पेरियार, रवि, सोन, सतलुज, तीस्ता, वैगई आदि.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: आर्मी ऑफिसर का रोल निभा चुके हैं ये सेलेब्स, लिस्ट में साउथ स्टार्स का भी नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us