New Update
Justice Yashwant Varma Cash Case: जस्टिस यशवंत वर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल न्यायाधीश से जुड़े 52 मामलों की फिर से सुनवाई की जाएगी. बता दें कि 14 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट के जज के आवास के एक स्टोर रूम में आग लगी थी. जहां पर कथित तौर पर उनके घर से बड़ी मात्रा में कैश मिला था. इस पर जज का कहना था कि उन्होंने या उनके परिवार ने कभी कैश नहीं रखा था. ये उनको फंसाने की साजिश रची जा रही है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने मामले की जांच के लिए तीन जजों की कमेटी बनाई.